नई दिल्ली। फिल्म पद्मावती को लेकर देश भर में चल रहे विरोध-प्रदर्शन और कई राज्यों में फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने खुद को उस इवेंट से अलग कर लिया है जिसमें पीएम मोदी शिरकत करने जा रहे हैं.

28 नवंबर से Global Entrepreneurship Summit (GES) होने जा रहा है. इवेंट में न सिर्फ मोदी शामिल हो रहे हैं बल्कि यूएस प्रसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका भी शामिल होने वाली हैं. माना जा रहा है कि दीपिका पद्मावती को लेकर जारी विवाद की वजह से नाराज हैं.

दीपिका ने इस इवेंट में आने से मना कर दिया है, 29 नवंबर को यहां एक सेशन “Hollywood to Nollywood to Bollywood: The Path to Moviemakin” में बोलने वाली थीं. तेलंगाना सरकार के एक उच्च अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दीपिका ने यहां हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है.