करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के पहले गेस्ट रहे दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं. इस कपल ने शादी के लगभग पांच साल बाद अपना वेडिंग वीडियो जारी किया है. दोनों इस शो के लेटेस्ट सीजन में बतौर गेस्ट पहले सेलिब्रिटी कपल हैं. इस वीडियो में दोनों की यादगार वेडिंग की खूबसूरत झलक देखने को मिली है.

बता दें कि वीडियो में रणवीर बताते हैं कि उन्होंने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को मालदीव में प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों दीपिका के पेरेंट्स से मिलने के लिए बेंगलुरु गए थे जहां उन्होंने अपनी एंगेजमेंट की खबर उन्हें दी थी. दोनों ने मालदीव में ही सीक्रेट एंगेजमेंट कर ली थी. हालांकि, शुरुआत में दीपिका की मां इस बात से खुश नहीं थीं कि उनकी बेटी ने रणवीर को चुना है, लेकिन धीरे-धीरे रणवीर ने उनके दिल में जगह बना ली थी. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

दीपिका के पिता ने की रणवीर की तारीफ

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की शुरुआत वहां से होती है जब रणवीर एंगेजमेंट पार्टी में दीपिका की खूबसूरती निहारते रह जाते हैं. दीपिका (Deepika Padukone) के पिता प्रकाश पादुकोण भी खुशी-खुशी कहते हैं कि रणवीर उनकी फैमिली से अलग हैं लेकिन उनकी एनर्जी और क्रेजीनेस ने उनकी चार लोगों की बोरिंग फैमिली में नए रंग भर दिए हैं और उसे हैपनिंग बना दिया है.

वीडियो में दिखी शादी की खूबसूरत झलक

वीडियो में रणवीर के पापा भी ये बताते हैं कि रणवीर फिल्मों में कदम रखने से पहले ही ये कहते थे कि वो एक दिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से शादी करेंगे और ये बात सच हो गई. वीडियो में दीपिका और रणवीर की साउथ इंडियन और पंजाबी वेडिंग की खूबसूरत झलक देखने को मिली है. सभी फंक्शन इटली के लेक कोमो में 2018 में हुए थे. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

वीडियो की एक क्लिप में दिखाया गया है कि जब दीपिका आनंद कारज सेरेमनी के लिए लाल जोड़ा पहन रेडी हो रही थीं, तो रणवीर उन्हें बस एक बार देखना चाहते थे. वो कमरे के बंद दरवाजे को खोलने की गुजारिश करते हैं, ताकि दीपिका की एक झलक देख पाएं लेकिन दीपिका ऐसा नहीं करने देती हैं और फिर रणवीर उन्हें मंडप में आते हुए ही देखकर मदहोश हो जाते हैं.