
बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी अलग जगह बनाई है. कुछ एक्टर्स के नाम से ही फिल्में चल जाती हैं और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती है. वहीं, अब बॉक्स ऑफिस पर एक एक्ट्रेस ने एक नया रिकॉर्ड बनाकर कमाई के मामले में बड़े स्टार्स से आगे निकल गई हैं. बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ यानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बॉक्स ऑफिस पर 10,200 करोड़ कमाकर चौंकाने वाला रिकॉर्ड बना लिया है.

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक किया काम
बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने 18 साल के करियर में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. उनकी फिल्मोग्राफी कमाई में भारतीय रिलीज से 8,000 करोड़ रुपए और हॉलीवुड फिल्म ‘XXX : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से 2,200 करोड़ शामिल हैं.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
इन बड़ी फिल्मों में किया काम
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने साल 2023 से साल 2024 तक ‘फाइटर’, ‘पठान’, ‘जवान’, ‘कल्कि 2898 AD’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई की थी.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
टॉप 5 की लिस्ट में कौन-कौन?
अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर 10 हजार करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली पहली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बनी हैं. वहीं अगर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बात करें तो किंग खान 9000 करोड़ रुपए के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर 8300 करोड़ रुपए के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar), चौथे नंबर पर 7500 करोड़ रुपए के साथ सलमान खान (Salman Khan) और पांचवें नंबर पर 6000 करोड़ रुपए के साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस लिस्ट में शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक