मुंबई. 75वें फेस्टिवल डी कान्स (75th Festival de Cannes) को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हाल ही में 75वें फेस्टिवल डी कान्स के लिए जूरी मेंबर की घोषणा हो गई है. जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री Deepika Padukone नाम भी शामिल है. ये फिल्म फेस्टिवल 17 मई से शुरू होने जा रहा है. इस साल विंसेन्ट लिंडन को जूरी का प्रेसिडेंट बनाया गया है. इस बात की जानकारी खुद दीपिका ने अपने पोस्ट के जरिए साझा की है.

17 मई से 28 मई तक आयोजित होने वाले 75th Festival de Cannes का हिस्सा बनकर Deepika Padukone काफी ज्यादा खुश हैं. इस बात की जानकारी अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए देते हुए दीपिका ने अपने फैंस को काफी ज्यादा एक्साइट कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दीपिका के साथ-साथ जूरी के बाकी सारे मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं. Deepika ने कान्स का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा भी किया है.

इसे भी पढ़ें – Share Market पर दबाव कायम…सप्ताह के पहले दिन गिरावट से शुरु हुआ बाजार

फेस्टिवल डी कॉन्स ने भी इस बात की ऑफिशियल पुष्टि करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर Deepika Padukone की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इंडिया की बड़ी स्टार प्रोड्यूसर, समाज सेवी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जोकि 30 से ज्यादा फीचर फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साथ ही वो हॉलीवुड में विन डीजल के साथ फिल्म xXx: Return of Xander Cage में भी नजर आ चुकी हैं. वो एक प्रोडक्शंस हाउश का प्रोडक्शंस की भी मालिक हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने अपनी फिल्म छपाक से की थी.’

इस पोस्ट में आगे लिखा कि ‘दीपिका ने अपने प्रोडक्शंस हाउस के बैनर तले स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 को बनाया और उनकी आने वाली फिल्म ‘द इंटर्न’ भी उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई जाएगी और उन्होंने अपनी फिल्म ‘गहराइयां’ और ‘पद्मवत’ और साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘पीकू’ में अपने प्रदर्शन से कई अवॉर्ड जीते हैं. साथ ही उन्होंने साल 2018 में मानसिक बीमारी के प्रति लोगों के जागरूक करने के लिए एक संस्था का भी निर्माण किया है. हाल में में उन्हें टाइम100 इंपैक्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.’

इसे भी पढ़ें – एक्टर Shahid Kapoor पत्नि Mira से पूछे बिना नहीं करते ये काम, इंटरव्यू में खुद किया खुलासा…

बता दें कि इससे पहले भी Deepika Padukone कई बार समारोह के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं, लेकिन इस बार वो 75th Festival de Cannes समारोह में एक जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हो रही हैं. इस साल समारोह में दीपिका के अलावा ब्रिटिश स्टार रेबेका हॉल, नॉर्वे के फिल्ममेकर जोआशिम ट्रायर (Joachim Trier), अमेरिकन निर्देशक जेफ निकोलस, स्वीडेन की स्टार नूमी रपास, इरानी निर्देशक अशगर फरहादी, इटली की निर्देशक और एक्टर जैस्मीन ट्रिंका और फ्रांस के फिल्मकार लैड्ज ली (Ladj Ly) को जूरी मेंबर बनाया गया है.

Deepika Padukone के फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार वो हाल ही में आई फिल्म गहराईयां में नजर आई थीं. शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी दिखाई दिए थे. बता दें कि अब दीपिका शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म पठान में नजर आएंगी. ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज हो सकती है.