Deepika Padukone Inspiring Women List 2025: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमक रहा है. उन्हें प्रतिष्ठित ग्लोबल कल्चर मैगजीन ‘द शिफ्ट’ की ‘इंस्पायरिंग वुमन ऑफ द वर्ल्ड’ सूची में शामिल किया गया है. इस विशेष सूची में दुनिया की 90 से अधिक ऐसी महिलाओं को स्थान दिया गया है, जिन्होंने एक्टिविज्म, क्रिएटिविटी, लीडरशिप और संस्कृति के क्षेत्र में गहरा प्रभाव डाला है. इस लिस्ट में दीपिका के साथ-साथ सेलेना गोमेज, एंजेलिना जोली, बिली एलीश, अमल क्लूनी और जोया अख्तर जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी शामिल है.

Also Read This: Andaaz 2 का ट्रेलर रिलीज, जानिए 4 मिनट 2 सेकंड के इस Trailer में क्या है खास …

Deepika Padukone Inspiring Women List 2025

Deepika Padukone Inspiring Women List 2025

‘ग्लोरिया स्टिनेम’ को समर्पित किया सम्मान (Deepika Padukone Inspiring Women List 2025)

दीपिका ने इस सम्मान को अपने लिए नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में देखा. उन्होंने सोशल मीडिया पर 91 वर्षीय नारीवादी और समाजसेविका ग्लोरिया स्टिनेम का आभार जताते हुए लिखा, ‘मैं ग्लोरिया स्टिनेम का तहेदिल से धन्यवाद करती हूं कि मुझे यह अवसर मिला है, जिससे मैं हमारी पीढ़ी को मानसिक स्वास्थ्य और तनाव जैसी समस्याओं से उबरने में मदद कर सकूं.’ दीपिका न केवल एक कामयाब अभिनेत्री हैं, बल्कि मेंटल हेल्थ अवेयरनेस की एक सशक्त आवाज भी बन चुकी हैं.

उन्होंने 2015 में ‘लाइव, लव एंड लाफ फाउंडेशन’ की स्थापना की, जो डिप्रेशन और मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों को सहारा और सहायता प्रदान करता है. यह फाउंडेशन भारत ही नहीं, दुनियाभर में लोगों की मदद कर रहा है.

Also Read This: फिल्मों में वापसी कर रही हैं Geeta Basra, Mehar का पोस्टर रिलीज …

सफलता मानसिक संतुलन से आती है (Deepika Padukone Inspiring Women List 2025)

दीपिका का मानना है कि सच्ची सफलता केवल पर्दे पर नहीं, बल्कि आत्मिक शांति, धैर्य और मानसिक संतुलन में भी निहित है. उन्होंने कहा, ‘सफलता केवल काम से नहीं आती, बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना भी जरूरी है. धैर्य, संतुलन और सच्चाई यही मेरी असली ताकत हैं. आज की पीढ़ी को इसे समझना बेहद जरूरी है.’ दीपिका को पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं, लेकिन एक और बड़ी उपलब्धि उनकी झोली में जल्द ही जुड़ने वाली है.

Also Read This: बेटे के सांवले रंग को लेकर ट्रोल करने वालों को Devoleena Bhattacharjee ने दिया करारा जवाब …