एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के हाथ से ‘स्पिरिट’ के बाद एक और बड़ी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) का सीक्वल भी निकल गया है. इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वैजयंती मूवीज ने अपने आधिकारिक एक्स पर एक बयान के जरिए इस बात की घोषणा किया है.

मेकर्स ने खुद दी जानकारी

बता दें कि वैजयंती मूवीज ने अपने इस पोस्च के साथ कैप्शन में लिखा- ‘यह आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. काफी विचार-विमर्श के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है. पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम साझेदारी नहीं कर पाए. ‘कल्कि 2898एडी’ जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं अधिक की हकदार है. हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

दीपिका ने ‘कल्कि’ में निभाया था सुमति का किरदार

साल 2024 में नाग अश्विन की निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने गर्भवती महिला सुमति का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके होने वाले बेटे को ही कल्कि अवतार के तौर पर दिखाया जा रहा है. फैंस ने दीपिका के अभिनय की भी तारीफ किया था. वहीं, अब फिल्म के सीक्वल से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के अचानक बाहर किए जाने से उनके फैंस हैरान हैं.

बता दें कि कल्कि अवतार पर आधारित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण के अलावा ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास, आमिताभ बच्चन और कमल हासन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे. फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें फिल्म की कहानी पहले भाग से आगे बढ़ेगी. लेकिन अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के फिल्म से बाहर होने के बाद दूसरे पार्ट में किसी नई अभिनेत्री के शामिल होने की उम्मीद है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

A22 x A6 में नजर आएंगी दीपिका

बेटी दुआ को जन्म देने के बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिलहाल किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. वो आखिरी बार ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) में दिखाई दी थीं. कुछ दिनों पहले ही वो एटली और अल्लू अर्जुन की बड़े बजट की आगामी फिल्म A22 x A6 से जुड़ी हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.