बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हाल ही में अपने प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का कहना है कि प्रेग्नेंसी उनके लिए आसान नहीं थी, ये काफी स्ट्रगल सफर था.

प्रेग्नेंसी के लास्ट महीनों में झेला दर्द
बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रेग्नेंसी के लास्ट के महीनों में उन्होंने काफी स्ट्रगल और परेशानियां झेली है. उन्होंने कहा, “प्रेग्नेंसी के आठ-नौ महीनों में मुझे बहुत कुछ झेलना पड़ा.” कपल ने साल 2024 में अपनी बेटी का स्वागत किया था.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
क्या है बेटी ‘दुआ’ के नाम की कहानी?
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने नवंबर 2023 में तय कर लिया था कि अगर बेटी हुई तो उसका नाम ‘दुआ’ रखेंगे. अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि यह नाम इसलिए चुना गया क्योंकि वह उनके लिए सच में एक प्रार्थना का उत्तर है. बेटी के जन्म के बाद इस कपल ने पोस्ट शेयर कर बेटी का नाम बताया था. इसके साथ ही नाम का मतलब बताते हुए कहा था कि “दुआ: जिसका अर्थ है प्रार्थना. क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं.”
Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …
बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने आगे कहा कि “मैं उसे उस तरह का बचपन देना चाहती हूं जैसा मुझे मिला था, आजादी और सादगी से भरा हुई लाइफ देना चाहती हूं.” एक्ट्रेस ने बताया कि एक फेमस चेहरा होने के कारण उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान भी लगातार लोगों की निगाहों में रहना पड़ता था. लेकिन उन्होंने खुद को संतुलित रखा और नेगेटिव चीजों से दूर रहकर अपने एक्सपीरियंस को पॉसिटिव बनाए रखा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक