सुलतानपुर. कांगेस नेता राहुल गांधी के खि‍लाफ एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहे मानहानि के मुकदमे की सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए. उनके अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने चुनाव में व्यस्त होने का हवाला देते हुए हाजिरी माफी का प्रार्थनापत्र देते हुए समय मांगा. इस पर सहमति जताते हुए न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए 7 जून की तिथि तय कर दी है.

बता दें कि भाजपा नेता विजय मिश्र ने सांसद राहुल गांधी पर परिवाद दायर किया है. आरोप है कि उन्होंने कर्नाटक की एक जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह को हत्यारा कहा था, जबकि जिस जस्टिस लोया के मामले में राहुल ने वक्तव्य दिया था, उसमें सर्वोच्च न्यायालय ने शाह को निर्दोष घोषित कर दिया है. उनका यह बयान मानहानि के लिए पर्याप्त मानकर विशेष न्यायालय में मुकदमा चलाया जा रहा है.

सुनवाई के लिए न्यायालय ने तलब किया तो राहुल ने बीते दिनों न्यायालय में उपस्थित होकर जमानत करवा ली थी. उन्हें प्रत्येक पेशी पर व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए छूट भी प्रदान की गई है, लेकिन आरोपों पर जवाब देने के लिए न्यायालय आना ही होगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक