दिल्ली। पाकिस्तान में नमूनों की कमी नहीं है। नेता से लेकर मशहूर हस्तियां तक ऊल जुलूल बयान देकर दुनियाभर में अपने मुल्क की फजीहत कराती रहती हैं। अब इस लिस्ट में मशहूर मौलाना का नाम जुड़ गया है।
पाकिस्तान के मशहूर मौलाना तारिक जमील ने प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ एक कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया कि मौलाना पर लोग लानतें भेज रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना से लड़ाई में फंड जुटाने के मकसद से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। अहसास टेलीथॉन फंडरेजिंग इवेंट नाम के इस कार्यक्रम में जब बोलने के लिए मौलाना तारिक जमील को बुलाया गया तो अपने बयान से मौलाना ने सब गुड़ गोबर कर दिया।
मौलाना ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि ऐसी महिलाएं जो, अक्सर कम कपड़े पहनती हैं, उनकी वजह से ही आज देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैल रही है। उन्होंने महिलाओं को उल्टा सीधा कहते हुए कोरोना के लिए जिम्मेदार ठहरा डाला और कहा कि उनका बर्ताव ही देश पर ऐसी मुसीबतों को लेकर आता है। उनके इस बयान के बाद लोगों ने उनको लानतें भेजना शुरू किया तो मौलाना जमील ने मीडिया को ही आड़े हाथ ले लिया। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी को मीडिया ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया।