स्पोर्ट्स डेस्क. आज महिला दिवस है, और आज ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया जहां भारतीय टीम को फाइनल घमासान में हार का सामना करना पड़ा, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में मुकाबला जीत लिया.
और भारतीय टीम को मौजूदा वर्ल्ड कप में पहली हार मिली, लेकिन वही हार बहुत बड़ी रही, क्योंकि भारतीय टीम के पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया, और ऑस्ट्रेलिया पांचवी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रही.
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के इस फाइनल घमासान में भारतीय टीम को 85 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम की हार के बाद जहां भारतीय फैंस निराश हो गए, टीम के खिलाड़ी निराश हो गए, खुद पूरे टूर्नामेंट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाली 16 साल की शेफाली वर्मा तो फाइनल फाइट में हार के बाद अपने आंसू भी नहीं रोक पाईं.
भारतीय टीम के हार के बाद लोगों के अलग अलग रिएक्शन भी आने लगे, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के टी-20 वर्ल्ड कप में किए गए प्रदर्शन पर हम सभी को नाज है, मुझे उम्मीद है कि टीम मजबूती के साथ वापसी करेगी, और इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
वहीं भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंन्द्र सहवाग ने कहा है कि हमारी टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पूरा प्रयास किया लेकिन टीम के लिए खराब दिन साबित हुआ, टीम को आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं, ऑस्ट्रेलिया टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत बहुत बधाई.