सुधीर दंडोतिया/ शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर नाराजगी और दल बदल का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश रुस्तम सिंह ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली है। वे मुरैना विधानसभा सीट से बसपा की ओर से लड़ सकते हैं। ब्योहारी से कांग्रेस के पूर्व विधायक रामपाल सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा: चुरा ले गए दान पेटी और छत्र, घटना CCTV में कैद
सागर के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे और भाजपा नेता सुधीर यादव आप (AAP) पार्टी में शामिल हो गए हैं। वहीं सागर भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सभी को सदस्यता दिलाई।
बता दें कि मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे कांग्रेस और बीजेपी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रहे हैं। दावेदारों के बगावती तेवर सामने आ रहे हैं। लगातार पार्टी के नेता इस्तीफा सौंप रहे हैं। साथ ही कई विधानसभा सीट में प्रत्याशी बदलने की मांग भी उठने लगी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक