लखनऊ. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड क्षेत्र में जिस डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा की है. उस पर अगले महीने से काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अलीगढ़, झासी, चित्रकूट, आगरा के साथ लखनऊ और कानपुर में भी इस कॉरिडोर के जरिए निवेश होगा.
इन्वेस्टर्स समिट के अंतिम दिन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं. उन्होंने प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा. निर्मला ने कहा कि यहां पहले निवेशकों को प्रोत्साहन नहीं मिला, इसलिए पिछले 25 साल से कोई काम नहीं हुआ. अब माहौल बदला है.
रक्षा मंत्रालय के अधिकारी व फिक्की के पदाधिकारियों के साथ डिफेंस उद्योग से जुड़े लोगों से लगातार संपर्क कर रहे हैं. इनके साथ अगले 50 साल का एक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. आने वाले 50 साल में इस उद्योग में किस तरह की तकनीकी जरूरतें हैं. किस तरह से बदलाव आएंगे, कितनी क्षमता बढ़ानी होगी इन सारे मुद्दों पर बात की जा रही है. अगले महीने से ये काम शुरू होगा.