दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन लेह पहुंचे हैं। उन्होंने सैनिकों के साथ वक्त बिताया और उनका हालचाल लिया।
राजनाथ सीमा पर चीन के साथ बने तनावपूर्ण हालात का जायजा लेने के बाद कश्मीर लौट आएंगे। रक्षा मंत्री को स्टाकना व्यू प्वाइंट पर वायुसेना और थल सेना अपना दमखम दिखा रही हैंं। इसमें पैरा ड्रॉपिंग समेत सेना के पैरा कमांडोज की ऑपरेशनल तैयारियां दिखाई जा रही हैं। जिसमें कॉम्बेट एयर पेट्रोल, अटैक हेलिकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर शामिल हैं।
अपनी संदेहास्पद हरकतों के लिए बदनाम चीन की चालबाजी को देखते हुए भारत हर मोर्चे पर तैयारी कर रहा है। लद्दाख में रक्षा मंत्री को सेना ने दिखाया कि पैरा कमांडोज किस तरह से पलक झपकते ही दुश्मन को तबाह कर देंगे। सिंह का यह दौरा बेहद मायने रखता है क्योंकि इस समय दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के कई प्रयास किये जा रहे हैं।