लखनऊ. राजधानी में शनिवार को स्व. आशुतोष टंडन की प्रथम पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. साथ ही उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव मौर्या भी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पुण्यतिथि पर हम सब उपस्थित रहे, हमारे मुख्यमंत्री जी ने उनके साथ काम किया. अपनी स्मृतियों से अवगत कराया. ईमानदारी से टंडन जी से हमारा गहरा रिश्ता था.
उन्होंने आगे कहा कि गोपाल जी हमारे पास मुस्कुराते हुए आते थे. मुझे बिल्कुल नहीं मालूम था उन्हें कैंसर है. उनके पास किसी को भी अपना बना लेने की कला थी. छोटी आयु में वह चले गए. जो कल थे आज नहीं हैं आज है वह कल नहीं रहेंगे. लखनऊ का उनके साथ रिश्ते का जो प्रश्न है, लखनऊ ने उनको अपने परिवार का सदस्य माना. टण्डन जी ने लखनऊ को अपने परिवार का सदस्य माना.
उन्होंने पूरी तन्मयता से काम किया- योगी
सीएम योगी ने कहा कि स्व.आशुतोष टंडन जी का जाना अपूरणीय क्षति है. उनका जाना हम सब के लिए बड़ी क्षति है. उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन करता हूं. मेरे सहयोगी रहे गोपाल जी की प्रथम पुण्यतिथि है. आशुतोष टंडन जी का असमय जाना पार्टी के लिए क्षति है. उनसे मेरी भेंट लाल जी टंडन जी ने करवाई थी. उप चुनाव के दौरान मैं उनकी सभा में जा रहा था. उस वक्त प्रशासन ने मुझे एयरपोर्ट पर रोक दिया था. जब मैं मुख्यमंत्री बना तब साथ में मंत्री बने. उन्होंने पूरी तन्मयता से काम किया. आशुतोष टंडन जी अस्पताल की चिंता करते थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक