नई दिल्ली . केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. अधिकारियों की ओर से ये जानकारी दी गई है. राजनाथ सिंह को हल्के लक्षण हैं जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.

राजनाथ सिंह को 20 अप्रैल यानी आज नई दिल्ली में भारतीय वायु सेना  के सम्मेलन में भाग लेना था. लेकिन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज वो इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,591 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ हो गई. पिछले करीब आठ महीने समाने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 पर पहुंच गई है.

संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन सभी लोगों को सावधान रहने को कहा है जिनसे हाल ही में उन्होंने मुलाकात की थी. अगले हफ्ते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कई कार्यक्रम होने वाले हैं जिसमें SCO डिफेंस मिनिस्टर्स सम्मिट भी है. इस समिट में पाकिस्तान और चीन के रक्षा मंत्री भी आमंत्रित किए गए हैं और सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री इस सम्मेलन में शामिल होने भारत आएंगे. कुछ दिनों क्वॉरेंटाइन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दोबारा टेस्ट किया जाएगा तब तक उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सर्दी, जुखाम जैसे माइल्ड सिम्टम्स भी है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है.