ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद पूरे विश्व में भारतीय सेना का डंका बज रहा है। इस ऑपरेशन की कामयाबी के बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई करने के एक दिन बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री ने यहां जवानों से मुलाकात की। यहां देश को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान पर फिर बयान दिया। उन्होंने साफ़ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और पाकिस्तान को भारत ने प्रोबेशन पर रखा है। अभी बस ट्रेलर है, समय आएगा तो पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे।

पाकिस्तानी अखबार ने ही खोल दी शहबाज शरीफ के झूठ की पोल, The Daily Telegraph का AI फोटो शेयर कर पाक एयरफोर्स की बहादुरी दिखाने के लिए किया था झोल

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के माथे पर खतरे की लाल लकीर

राजनाथ ने कहा- आपके पराक्रम ने दिखा दिया है कि यह वो सिंदूर है, जो श्रृंगार का नहीं शौर्य का प्रतीक है। यह वह सिंदूर है जो सौंदर्य नहीं, संकल्प का प्रतीक है। यह सिंदूर खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी है। इस लड़ाई में सरकार और सभी नागरिक एकजुट थे। भारत का हर नागरिक इसमें सिपाही की तरह भागीदार रहा। मैं उन परिवारों को नमन करता हूं जिन्होंने आपको पाला पोसा और बिना हिचक के आपको सेवा के लिए सौंप दिया। सरकार और देश की जनता हर स्थिति में आपके कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

अभी बस ट्रेलर, समय आएगा तो पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे

रक्षामंत्री बोले- हम सठे साठ्यम समाचरते के रास्ते पर चल रहे हैं यानी जैसे को तैसा। हमने शांति के लिए दिल खोलकर रखा है, शांति भंग करने वालों के लिए अपना हाथ भी खोलकर रखा है। ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, अभी बस ट्रेलर है, जब समय आएगा तो पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे। वर्तमान सीजफायर में हमने पाकिस्तान को बिहैवियर के आधार पर प्रोबेशन पर रखा है, बिहेवियर में गड़बड़ी आई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इराकी जहाज के साथ भारत के पोर्ट पर आया पाकिस्तानी नागरिक, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सख्त एक्शन लेते हुए वापस भेजा  

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, अब नेशनल डिफेंस का हिस्सा

राजनाथ ने कहा- अब आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई सिर्फ सुरक्षा का मसला नहीं, बल्कि ये नेशनल डिफेंस का हिस्सा बन चुकी है। हम इसे जड़ से खत्म करेंगे। अब भारत पहले का भारत नहीं है, नए भारत का जन्म हो चुका है। हम हमारे आराध्य श्रीराम के रास्ते का पालन कर रहे हैं, जैसे उन्होंने राक्षसों को धरती से समाप्त करने का प्रण लिया था, हम भी आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का प्रण ले रहे हैं।

पाकिस्तान फिर आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करने में लगा

राजनाथ ने कहा- पाकिस्तान दोबारा ध्वस्त हो चुके आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करने में लगे हैं। वो सरकार मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपए देने जा रही है, जो पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से दिया हुआ टैक्स है। मेरा ऐसा मानना है कि इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड ने जो रकम पाकिस्तान को दी गई है, उससे वो आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करने में लगाएगा। क्या यह आतंकवादी फंडिंग नहीं है? आईएमएफ पाकिस्तान को फंडिंग देने से परहेज करे, आगे भी ऐसी किसी फंडिंग पर विचार करे। हम नहीं चाहते कि पाकिस्तान को डायरेक्ट या इनडायरेक्ट फंडिंग की जाए।

कश्मीर विवाद में चीन की एंट्री, PoK बचाने के लिए पाकिस्तान ने खेला बड़ा दांव

रक्षामंत्री बोले- ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात में दिन का उजाला दिखा दिया

ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया, एक कहावत मशहूर है- दिन में तारे दिखना। ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम में डीआरडीओ के बनाए आकाश और अन्य राडार सिस्टम की तारीफ हो रही है। नागरिक दुश्मन ड्रोन आने पर भाग नहीं रहे थे, वे एयर डिफेंस से ड्रोन मार गिराने का वीडियो बना रहे थे।

राजनाथ ने कहा- पाकिस्तान के हर कोने तक हमारी पहुंच

कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है। एयरबेस पर आया हूं इसलिए इसकी चर्चा कर रहा हूं। भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए पाकिस्तान के हर कोने तक वार करने में सक्षम है। पूरी दुनिया ने देखा कि आपने कैसे 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया। बाद में उनके एयरबेस को भी टारगेट किया। भारत की युद्ध नीति और तकनीक बदल चुकी है। आपने नए भारत का संदेश पूरी दुनिया में इस बार पहुंचा दिया है। यह संदेश है कि भारत केवल इम्पोर्ट किए गए हथियारों पर निर्भर नहीं है, भारत में बने हथियार भी हमारी ताकत में जुड़ चुके हैं।

1…2…3…4… ब्रह्मोस मिसाइलों ने उड़ाया था पाकिस्तान का भोलारी एयरबेस, AWACS भी तबाह, पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर का खुलासा

पाकिस्तान में गिरी मिसाइलों की गूंज पूरी दुनिया ने सुनी

राजनाथ ने कहा- आपने पाकिस्तान के भीतर मिसाइलें गिराई हैं, उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी। वह गूंज आपके शौर्य की, जवानों के पराक्रम की। भारतीय वायुसेना ने प्रभावी भूमिका निभाई, जिसकी सराहना दुनिया के दूसरे देशों में भी हो रही है। आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व एयरफोर्स ने किया, जो ऐसी स्काई फोर्स है, जिसने अपने शौर्य और पराक्रम से नईं ऊंचाईयों को भी छू लिया है।

पीएम मोदी ने दिया ऑपरेशन सिंदूर का नाम, नाश्ते जितने समय में दुश्मन को निपटाया

मैं कल ही श्रीनगर में सेना के वीर जवानों से मिलकर लौटा हूं। कल उत्तरी भाग में जवानों से मिला था। आज आप से मिल रहा हूं। आपकी एनर्जी देखकर मैं खुद को उत्साहित महसूस कर रहा हूं। ऑपरेशन सिंदूर का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। इस ऑपरेशन में आपने जो किया है, सभी हिंदुस्तानी उससे गौरवान्वित हैं। भारतीय सेना के लिए 23 मिनट काफी थे पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकवाद के अजगर को कुचलने के लिए। जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी करते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया।

राजनाथ बोले- भुज ऑपेरशन सिंदूर की कामयाबी का साक्षी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- आपका अभिनंदन करने आया हूं। ऑपेरशन सिंदूर में आपने करिश्माई काम किया है। भारत का मस्तक आपने ऊंचा किया है। हमारे सैनिकों को नमन करता हूं। आप सबके बीच आकर मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है। 65 और 71 की जंग में हमारी जीत का साक्षी भुज रहा है और आज भी यह ऑपेरशन सिंदूर की कामयाबी का साक्षी है।

पाकिस्तान ने भुज पर किया था ड्रोन अटैक

बता दें कि, गुजरात की सीमा पाकिस्तान के साथ 508 किलोमीटर लंबी है। खास बात है कि गुजरात उन राज्यों में से एक था, जिसे पाकिस्तान ने चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल करके निशाना बनाया था। भुज पाकिस्तान की सीमा से बेहद करीब है। भुज पर कथित तौर पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल करके हमला किया गया था। भुज और नलिया के पास तैनात भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने पिछले कुछ दिनों में कई पाकिस्तानी ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया है। पाकिस्तानी ड्रोन मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें नाकाम किया गया।

भुज ही क्यों गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ?

गौरतलब है कि, राजनाथ सिंह भुज एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे हैं। यह एयरफोर्स स्टेशन भारत के लिए काफी अहम है। पाकिस्तान के खिलाफ 1971 की जंग में भुज ने अहम भूमिका अदा की थी। खास बात है कि जंग के दौरान भुज की महिलाओं ने देश की रक्षा में अहम योगदान दिया था। महिलाओं के ग्रुप ने दुश्मन के हवाई हमले में क्षतिग्रस्त हवाई पट्टी की फिर से मरम्मत कर पाकिस्तान की हार में अहम भूमिका अदा की थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m