चंडीगढ़. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) सोमवार को चंडीगढ़ दौरे पर आ रहे है। यहां वह एयरफोर्स हैरीटेज सैंटर का उद्घाटन करेंगे।

उनके आने पर चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। कई सड़कों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे दौरान एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट, हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्कीट लाइट प्वाइंट, न्यू लेबर चौक (सैक्टर-20/21-33/34) और मध्य मार्ग पर ए.पी. चौक (सैक्टर-7/8-18/19) प्रैस लाइट प्वाइंट ( सैक्टर-8/9-17/18) और मटका चौक (सैक्टर- 9/10-16/17) जिसमें 17/18 लाइट प्वाइंट और वी.वी.आई.पी. की आवाजाही के दौरान गुरुद्वारा सैक्टर-8 तक ट्रैफिक को डायवर्ट / प्रतिबंधित किया जाएगा।

आम जनता को सलाह


वी.आई.पी. के आगमन के दौरान आम जनता को सलाह है कि जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। कार्यक्रम में आने वाले आमंत्रित अतिथि, अधिकारी व अन्य कर्मचारी अपने वाहन तय पार्किंग में पार्क करें। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि अगर कोई साइकिल ट्रैक पर वाहन पार्क करेंगे तो उनका चालान किया जाएगा।

Defense Minister Rajnath Singh in Chandigarh on May 8