रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को चंडीगढ़ में रहेंगे। शाम चार बजे वह सेक्टर-34 के प्रदर्शनी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
कार्यक्रम से एक दिन पहले शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए तय रूट पर अभ्यास किया। इस दौरान सेक्टर-34 में कार्यक्रम स्थल और इसके आसपास के क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया गया।
रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तय रूट पर पुलिस अभ्यास और सुरक्षा तैयारियों को लेकर यातायात रोकना पड़ा। इससे आम लोगों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बता दें कि शहर में शनिवार और रविवार को शहर में नो फ्लाइंग जोन के चलते ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी है। 24 जून को काली बाड़ी लाइट प्वाइंट, सेक्टर 31/32-46/47 चौक, सेक्टर 32/33-45/46 चौक तथा 33/34-44/45 चौक पर शांति पथ और सेक्टर 33/34-44/45 चौक से सरोवर पथ पर 33/34 लाइट प्वाइंट के अलावा सेक्टर 34 मेला मैदान के पास कुछ सड़कों पर यातायात डायवर्ट/सीमित किया जाएगा।
वहीं, न्यू लेबर चौक (सेक्टर 33/34-20/21 चौक) से बुड़ैल चौक(सेक्टर 33/34-44/45 चौक) पर सरोवर पथ, सेक्टर 33/34 लाइट प्वाइंट से गुरुद्वारा साहिब, सेक्टर 34 तक यातायात प्रभावित रहेगा। सेक्टर 34 की कुछ अंदरुनी सड़कों पर भी यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस विभाग ने आम लोगों को कहा है कि वह 24 जून को शाम 5 से 8 बजे तक इन रुट्स से गुजरने से परहेज करें और वैकल्पिक रुट अपनाएं।
प्रदर्शनी मैदान सेक्टर 34 में आने वाले मेहमानों को सेक्टर 34 और 35 के लाइट प्वाइंट से आकर सेक्टर 34 सेंट्रल लाइब्रेरी के पास और गुरुद्वारे के सामने कच्ची पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करने को कहा गया है। उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। यह रैली 25000 लोगों के जुड़ने के साथ ऐतिहासिक होगी। प्रदेश महामंत्री रामवीर सिंह भट्टी ने कहा कि तैयारियों के मुकम्मल होने के साथ ही कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। 2024 के चुनाव को देखते हुए यह विशाल रैली कार्यकर्ताओं में जोश भर देगी।
- रेल यात्रियों को राहत: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन 14 ट्रेनों में सस्ती हुई टिकट… ये है वजह
- आईएएस नियाज खान फिर चर्चा मेंः इस बार की पीएम मोदी की तारीफ, X पर लिखा- मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री का ये उपकार नहीं भूलना चाहिए
- अब बदल जाएगा आपका PAN Card… टैक्सपेयर के लिए बड़ी खबर, मोदी सरकार का बड़ा फैसला
- ऊपर वाले का न्याय: 50 लाख जेवर से भरा सूटकेस लेकर भाग रहे थे चोर, कार एक्सीडेंट में एक की मौत, दो गिरफ्तार
- आदमखोर का आतंकः चारा लेने जंगल गई महिला को उठा ले गया तेंदुआ, मिले खून के धब्बे और बाल, दूसरी ने ऐसे बचाई जान…