लखनऊ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी (BrahMos Aerospace Integration and Testing Facility) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन ने कहा कि ब्रह्मोस integration and testing facility का उद्घाटन, इसलिए भी महत्त्व रखता है, क्योंकि आज का दिन बड़ा खास है. आप सब तो जानते ही हैं, कि आज National Technology Day है. आज ही के दिन, 1998 में अटल विहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में, हमारे scientists ने, पोखरण में परमाणु परीक्षण करके, दुनिया को भारत की ताकत दिखाई थी. वह परीक्षण, हमारे वैज्ञानिक अभियंता, सैन्य कर्मी और कई अन्य हितधारकों के अथक प्रयासों का परिणाम था.’

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि ‘हमारा सपना है कि उत्तर प्रदेश, दुनिया के शीर्ष रक्षा उत्पादन और निर्यात गंतव्य के रूप में जाना जाए. आज जो ब्रह्मोस फैसिलिटी शुरू हो रही है, मैं समझता हूं, वह उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर का गौरव होगा. यह सिर्फ उत्तर प्रदेश का ही नहीं, बल्कि देश का सबसे बड़ा BrahMos integration and testing facility centre है. यह रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता के प्रयास को भी, मजबूती प्रदान करेगा.’

इसे भी पढ़ें : मिशन 2027 में जुटी भाजपा, PDA को माकूल जवाब देने तैयार कर रही रणनीति

उन्होंने आगे कहा कि ‘जहां तक ब्रह्मोस का प्रश्न है, तो आप सभी यह जानते हैं, कि ब्रह्मोस दुनिया के सबसे तेज, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल में से एक है. ब्रह्मोस सिर्फ एक हथियार नहीं है, बल्कि यह अपने आप में एक संदेश है. संदेश हमारी सेना की ताकत का. संदेश हमारी सीमाओं की रक्षा के प्रतिबद्धता का. आज भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रों में से एक है. हम लगातार अपनी ताकत और बढ़ा रहे है. मैं समझता हूं कि आज जो फैसिलिटी संटर की शुरूआत हो रही है, यह भारत की शक्ति को और मजबूत करने में सहायक होगी.’

रक्षा मंत्री ने कहा कि ब्रह्मोस, भारत और रूस के उच्चतम रक्षा प्रौद्योगिकी का एक संगम है. जिस तरह हमारा उत्तर प्रदेश, प्रयाग स्थित संगम के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. उसी तरह आने वाले समय में, लखनऊ भी इस तकनीक के संगम के लिए जाना जाएगा. यह संगम कई अनेक विशेषताओं को अपने अंदर समाहित करता है. आने वाले समय में यह रोजगार के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अवसर पैदा करेगा. मुझे यह भी विश्वास है, कि आने वाले समय में यह क्षेत्र, एक विकास स्तंभ के रूप में उभर कर सामने आएगा.