नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव की सरकार बनते ही रूका हुआ विकास तेजी से आगे बढ़ना शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ को पांच सालों में कांग्रेस ने बर्बाद किया है, भाजपा अब संवारने का काम कर रही है. छत्तीसगढ़ के अंदर अद्भुत सामर्थ्य है. यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसान महाकुंभ में कही. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस से इस्तीफा देने के चंद घंटे बाद चुन्नी लाल साहू और चोलेश्वर चंद्राकर ने किया भाजपा ज्वाइन…

राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों का गढ़ है. हमें अपने किसान भाइयों के बढ़ाना पड़ेगा, तब छत्तीसगढ़ राज्य आगे बढ़ सकेगा. छत्तीसगढ़ की जनता के सामर्थ्य पर मुझे पूरा विश्वास है. 5 साल में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को बर्बाद किया है.
मिट्टी से सोना निकाल सकता है तो वो किसान है. किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमारी सरकार खड़ी है.

इसे भी पढ़ें : चुनाव के लिए कांग्रेस का मास्टर प्लान जारी, 30 लाख नौकरी, स्किल्ड बेरोजगार युवाओं को मिलेगा सालाना एक लाख, एक करोड़ डिग्रीधारकों का होगा प्लेसमेंट…

रक्षा मंत्री ने कहा कि गरीब, किसान, बेरोजगार का उठाव होना चाहिए. उसी दिशा में हमने कदम आगे बढ़ाया है. जिस प्रकार की नीतियां हमारे पीएम ने बनाई है, उससे हिन्दुस्तान की 25 करोड़ जनता गरीबी से बाहर हो चुकी है. हमने घर-घर तक पानी भेजने का काम किया. कांग्रेस ने एक भी काम नहीं किया है. छत्तीसगढ़ की जनता गरीब हो चुकी है, लेकिन जनता जागरूक है.

इसे भी पढ़ें : लाल आतंक का खौफ ! लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंदरूनी इलाकों में जाने से कतरा रहे नेता, सता रहा जान का खतरा

उन्होंने कहा कि खेती में उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसान खाद डालते हैं. अमेरिका में एक बोरी यूरिया खाद की कीमत 3 हजार रुपए है, वहीं भारत में 300 रुपए में एक बोरी यूरिया खाद मिलाता है. रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है, सभी देश में महंगाई बढ़ी है, लेकिन किसी भी सूरत में हम किसानों का परेशान नहीं होने देंगे. यह मेरी नही ये मोदी की गारंटी है.

इसे भी पढ़ें : CG NEWS : पुलिस और जीएसटी विभाग ने जब्त किया दो गाड़ी कबाड़, मालिक पर ठोका साढ़े पांच लाख का जुर्माना

मोटे धान की वकालत करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी जी भी मोटा अनाज खाते हैं, मैं भी मोटा अनाज खाता हूं. सीएम के साथ जब मैं खाना खा रहा था, तब मैंने उनको कहा था कि आप भी मोटा अनाज खाइए, कभी सवाथ्य्य नहीं बिगड़ेगा. जी 20 सम्मेलन में विदेशों आए प्रतिनिधियों को हमने मोटा अनाज खिलाने काम किया है.

इसे भी पढ़ें : पूर्व विधायक सुदर्शन जेना का बीजद से इस्तीफा, कहा- कुछ लोगों ने मुझे किनारे करने की साजिश रची… बीजेपी की बी टीम बन जाएगी BJD

इसके पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कि वास्तव भाजपा किसानों की पार्टी है. देश की आजादी को आज 75 साल हो गए हैं, इसमें ज्यादातर समय कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन किसानों के लिए कांग्रेस ने कभी कुछ नहीं किया. अटल बिहारी ने फसल बीमा योजना शुरू की थी. उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता में भाजपा को बैठाया है.

इसे भी पढ़ें : फेमस फिल्म प्रोड्यूसर को NCB ने किया गिरफ्तार, ड्रग्स तस्करी के आरोप में की गई कार्रवाई

मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के गारंटी की सभी वादों को पूरा करने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री आवास के तहत 18 लाख गरीबों का आवास बनाए जाने का आश्वासन दिया. 31 क्विंटल धान की खरीदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस साल 24 लाख 72 हजार किसानों ने अपना धान बेचा है. आने वाले दिनों में किसानों के खाते में 13 हजार करोड़ भेजने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें : PM मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी डबल लेन टनल का उद्घाटन, कहा- हमने जो काम 5 साल में किए कांग्रेस को उसे करने में 20 साल लगते

साय ने कहा कि कल 10 तारीख है. दोपहर 2 बजे 70 लाख 14 हजारों महतारियों के खातों में महीना के हिसाब से 1 हजार रुपए डालेंगे. इसके साथ काम दाम में गैस सिलेंडर देने का काम, भूमिहीन किसानी, वनोपज सहित कई मांगों को पूरा किया जाएगा.