केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने PoK को लेकर बड़ा बयान दिया है. रक्षा मंत्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बांग्लादेश, वक्फ बोर्ड और वन नेशन-वन इलेक्शन पर बड़ा बयान दिया है. PoK को लेकर उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान (Pakistan) हमें PoK लौटाएगा. मुझे विश्वास है कि PoK के लोग खुद ही भारत में विलय की मांग करेंगे. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, भारत की तेज आर्थिक प्रगति और बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा को देखकर PoK के लोगों को एहसास हो रहा है कि उनका असली विकास भारत का हिस्सा बनने में ही है. इसे पाकिस्तान को स्वीकार करना ही पड़ेगा.”

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बांग्लादेश के साथ संबंधों पर कहा, “अपने पड़ोसी देशों के साथ भारत हमेशा अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करता है, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम अपने दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते.” उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हमारा महत्वपूर्ण पड़ोसी है, हमें इसलिए उसके साथ मजबूत रिश्ते बनाए रखने चाहिए.” गौरतलब है कि यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने के प्रयास कर रहा है.
राजनाथ सिंह ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर कहा, “यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था. इसमें काफी देरी हुई है. इसके लिए पीएम मोदी साधुवाद के पात्र हैं कि उन्होंने फैसला किया है कि यह बिल लाया जाना चाहिए. वन नेशन-वन इलेक्शन का सिलसिला प्रारंभ होना चाहिए. इससे लाखों करोड़ों रुपये की भारी बचत होगी.”
वक्फ बोर्ड पर क्या कहा?
रक्षा मंत्री ने वक्फ बोर्ड पर बोलते हुए कहा, “वक्फ बोर्ड के सवाल पर मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि हम जाति, धर्म या आस्था के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं. जैसा कि आपने खुद बताया है, वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियां हैं जिनका उपयोग मुस्लिम समुदाय के लाभ के लिए नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा, जिन उद्देश्यों के लिए वक्फ बोर्ड की स्थापना की गई थी, वे भी पूरे नहीं हो रहे हैं. इसलिए, हमारी सरकार ने इस मुद्दे को हल करने के लिए भारतीय संसद में एक संशोधन विधेयक पेश किया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक