रायपुर. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार 1 जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. वे कांकेर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और उसी दिन वापस दिल्ली लौट जाएंगे. जारी कार्यक्रम के मुतबिक राजनाथ सिंह 11 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से रवाना होंगे. वे 1 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुंचेंगे. फिर यहां से रवाना होकर वे 01.40 को कांकेर के नगर सैनिक ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां से वे सर्किट हाउस जाएंगे. फिर यहां से वे मेलाभाटा ग्राउंड जाएंगे. जहां राजनाथ आम सभा को संबोधित करेंगे.
आम सभा के बाद वे वापस कांकेर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. रायपुर से वे शाम साढ़े चार बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg