नई दिल्ली. भारतके रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि हैकिंग किसने की है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ये काम चीन का हो सकता है. दरअसल, वेबसाइट पर चीनी भाषा के कुछ साइन दिख रहे थे जिससे ये आशंका जताई जा रही है.

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि वेबसाइट हैक करने के बाद इस पर काम शुरुकर दिया गया है. जल्द ही इसे रिस्टोर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आइंदा ऐसा न हो इसके लिए कदम उठाए जाएंगे.

अभी नहीं खुल पा रहा है वेबसाइट