देहरादून. शिमला बाईपास रोड सेंट ज्यूड्स चौक के पास शनिवार रात सड़क हादसा हो गया. जिसमें तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट की मौत हो गई है. इसके अलावा कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक और उसके कुछ साथी अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. केक काटने के बाद जब सब अपने-अपने घर की ओर जा रहे थे, इसी बीच ज्यूड्स चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें जितेंद्र कार के नीचे आ गए, ऋतिक भी चपेट में आ गया. घटना के बाद चालक घबराहट में वाहन को छोड़कर मौके से भाग निकला. हादसे में जितेंद्र की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : सबका साथ-सबका विश्वास और बड़ी-बड़ी बात… पार्टी के लोग ही खोल रहे ‘धाकड़ धामी जी’ की पोल, ZenG पूछ रहा है क्या यही है आपका असली चेहरा?
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर छात्र संघ के लोग भी इकट्ठा हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने किसी तरह शांत कराया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें