देहरादून. धामी सरकार प्रदेश में अवैध निर्माण को लेकर लेकर सख्त है. इसी कड़ी में गुरुवार को कंडोगल गांव में अवैध निर्माणाधीन मस्जिद को सील किया गया है. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) और जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि मस्जिद का नक्शा पास नहीं था.

प्राधिकरण के मुताबिक जांच में पाया गया कि इन्तजामिया कमेटी जामा मस्जिद द्वारा 20 से 40 फीट क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति और बिना अनुमति के निर्माण किया जा रहा था. मामला सामने आने पर प्राधिकरण ने उत्तराखंड नगर और ग्राम नियोजन व विकास अधिनियम के तहत पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया. इसके बाद सुनवाई के लिए कई तिथियां तय की गईं, लेकिन संबंधित पक्ष की ओर से न तो संतोषजनक जवाब दिया गया और न ही कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किए गए.

इसे भी पढ़ें : जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: जनता की समस्या का हो रहा समाधान, चिन्हित योजनाओं का मौके पर ही मिल रहा लाभ

अवर अभियंता और सहायक अभियंता की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि थानो न्याय पंचायत क्षेत्र में कोई भी मदरसा शिक्षा परिषद में पंजीकृत या मान्यता प्राप्त नहीं है. वक्फ बोर्ड के अभिलेखों में भी संबंधित मस्जिद का कोई पंजीकरण दर्ज नहीं पाया गया. जिसके चलते ये कार्रवाई की गई.