मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित दीपावली महोत्सव-2025 कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लक्की ड्रॉ के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए. सीएम ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब की भूमि के आवंटन की कार्रवाई प्रगति पर है. इसके पूरे होने के बाद, उत्तरांचल प्रेस क्लब के लिए भव्य भवन का भी निर्माण कार्य किया जाएगा. सीएम ने पत्रकारों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन से लेकर आज तक, उत्तराखण्ड के अनेक पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में लेखनी के जरिए अपनी अहम भूमिका निभाई है.

मुख्यमंत्री ने सभी पत्रकारों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व हम सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों का जीवन भी दीपावली के दीपकों की तरह है, जो दिन-रात समाज को दिशा दिखाने का कार्य करते हैं. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से इस दीपावली स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा विकसित भारत और विकसित उत्तराखण्ड के निर्माण के लिए हमें अपने देश में स्वदेशी को बढ़ावा देना होगा.

इसे भी पढ़ें : सड़क हादसे में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की मौत, दोस्त का बर्थडे मनाकर लौट रहे थे घर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, पत्रकारों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है. पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, आकस्मिक सहायता और आवासीय योजनाओं को लेकर सरकार ने कई कदम उठाए हैं. वरिष्ठ पत्रकार सम्मान योजना के अंतर्गत अनेक वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जा रहा है. पत्रकारों की पेंशन में वृद्धि, विभिन्न जिलों से देहरादून आने वाले पत्रकारों को पूर्व की भांति सूचना विभाग के जरिये देहरादून में रहने की उचित व्यवस्था करने का भी प्रयास किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना के तहत पत्रकार कल्याण कोष का बजट 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया है. पत्रकारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है. राज्यभर में मीडिया सेन्टरों के आधुनिकीकरण और प्रेस क्लबों के सशक्तिकरण का कार्य शुरू किया गया है. सीएम ने कहा कि पत्रकार, सच्चाई और जनहित के लिए जिस समर्पण से कार्य करते हैं, वो प्रशंसनीय है. पत्रकार और पत्रकारिता राजनीतिक और सामाजिक विषयों के प्रचार-प्रसार से कई ज्यादा लोकतंत्र को जीवित रखते हैं. सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना या आमजन की समस्याओं से सरकार को अवगत कराना, इन दोनों महत्वपूर्ण दायित्वों को भी पत्रकार निभाते हैं.