अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। बिहार में इन दोनों अफसर शाही चरम पर है। अफसरो की शिकायत को लेकर लगातार मामले सामने आते रहते हैं। अभी विगत दिनों पहले पटना में आयोजित एक मीटिंग के दौरान सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कार्य में लापरवाही को लेकर अंचलाधिरियों को जमकर फटकार लगाई थी। बावजूद इसके कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है।

ताजा मामला रोहतास का है, जहां डेहरी में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को अंचल कार्यालय की खबर कवरेज करने से खार खाए सीओ ने फोन कॉल पर न सिर्फ FIR करने की धमकी दी बल्कि हड़काया भी की कैंपस में घुसने नहीं देंगे।

दरअसल डेहरी में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राम अवतार चौधरी दिन के 11बजे अंचल कार्यालय में खबर कवरेज के लिए गए थे तो CO सहित अन्य अपने कार्यालय से नदारद मिले तथा ऑफिस में ताला लगा मिला जिसकी फोटो वीडियो उन्होंने कैप्चर कर लिया।

वही जब डेहरी CO अविनाश कुमार से पक्ष लेने के लिए उनके सरकारी मोबाइल पर फोन किया गया तो उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया। एफआईआर करने देख लेने और सरकारी कार्यालय के कैंपस में न घुसने की धमकी दी, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में अविनाश कुमार से बात की गई तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि, वह जिला में एक मीटिंग में शामिल होने गए थे, जिस कारण वह कार्यालय में नहीं थे।

बहरहाल DEHRI CO की कार्यशैली से नाराज पत्रकारों ने मोर्चा खोल दिया है। रोहतास जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक व अध्यक्ष ने जिले की जिलाधिकारी उदिता सिंह सहित डेहरी SDM निलेश कुमार से मिल कर शिकायत पत्र सौपा तथा CO के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वही कार्रवाई न होने पर क्रमवार आंदोलन की बात भी कही है।

वही पूरे मामले पर डेहरी SDM निलेश कुमार ने कहा कि पत्रकारो और अफसरों के बीच समन्वय जरूरी है। खबरों के कवरेज को लेकर धमकाना पूर्णतया गलत है। मामले को वरीय अधिकारियों से भी अवगत कराया जाएगा मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में दिखी पारिवारिक एकजुटता, मामा प्रभुनाथ यादव बोले- पूरा परिवार होगा शामिल, लालू यादव बोले अब वो रहेंगे साथ