अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफॉर्म संख्या-3 पर खड़ी सियालदाह–योगनगरी स्पेशल ट्रेन (संख्या 04311) के चलने के दौरान एक महिला यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच पटरी पर गिर गई। लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ के सतर्क जवानों की तेजी और सूझबूझ से महिला की जान बच गई।

चढ़ने की कोशिश में हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला यात्री माया मांझी जो कोलकाता से वाराणसी जा रही थीं, ट्रेन रुकने के बाद प्लेटफॉर्म पर कुछ खाने-पीने का सामान लेने के लिए उतर गई थीं। इसी बीच जब ट्रेन चलने लगी, तो महिला ने जल्दबाजी में चढ़ने की कोशिश की,लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में जा गिरी। ट्रेन के पहिए महिला के बेहद करीब आ गए थे, लेकिन गनीमत रही कि आरपीएफ के जवानों ने तुरंत ट्रेन को रुकवा दिया।

आरपीएफ जवानों ने दिखाई तत्परता

ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने बिना देरी किए कार्रवाई की। वे दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और महिला को प्लेटफॉर्म की पटरी के अंदर से सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, गिरने से महिला को हल्की चोटें आईं, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखी। आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जवानों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। कुछ सेकंड की देरी से जान भी जा सकती थी।

यात्रियों में मचा हड़कंप

घटना के दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कई लोग मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे, जबकि कुछ ने महिला की मदद के लिए आगे बढ़े। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें, क्योंकि ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है।

रेलवे की अपील सावधानी ही सुरक्षा

रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को एक चेतावनी के रूप में लेते हुए कहा कि यात्रियों को थोड़ी सी असावधानी भारी पड़ सकती है। यदि आरपीएफ जवान तत्परता नहीं दिखाते, तो यह एक बड़ी दुर्घटना बन सकती थी। रेलवे ने सभी स्टेशनों पर सुरक्षा घोषणाओं को और सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं।