अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। बिहार में अतिक्रमण हटाने को लेकर चल रहे प्रशासनिक अभियान के खिलाफ अब आम लोगों का गुस्सा खुलकर सामने आने लगा है। मंगलवार को डेहरी ऑन सोन के कैनाल रोड इलाके में बुलडोजर कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर प्रशासन और स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।
आगजनी कर किया सड़क जाम
बुलडोजर कार्रवाई से बेघर हुए महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कैनाल रोड को पूरी तरह जाम कर दिया और बीच सड़क पर आगजनी कर अपना विरोध जताया। इस दौरान स्थानीय विधायक सोनू सिंह के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। करीब दो से तीन घंटे तक सड़क जाम रहने से यातायात पूरी तरह ठप रहा जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस की मशक्कत के बाद बहाल हुआ यातायात
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। काफी समझाइश और मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया गया जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका।
बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें मकान हटाने के लिए कोई पूर्व सूचना या समय नहीं दिया। अचानक हुई कार्रवाई में उनके घर टूट गए और घरेलू सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों का आरोप है कि अब वे ठंड के मौसम में छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं।
10 से 15 घरों पर चला बुलडोजर
गौरतलब है कि सोमवार को डेहरी ऑन सोन में अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया था। इस दौरान सड़कों के किनारे बने अस्थायी ढांचे, गुमटी, चबूतरे सहित करीब 10 से 15 घरों को बुलडोजर से हटाया गया जिसके बाद आज यह विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



