रायपुर। प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने का लिए राज्य सरकार कई सारे आयोजन करवाती है. इस साल भी बस्तर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ‘देखो बस्तर सीजन 2’ का आयोजन किया जा रहा है. बस्तर प्रशासन, कांगेर वैली नेशनल पार्क, अनएक्सप्लोर्ड बस्तर और इनरुट बस्तर छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब 36RC के साथ मिलकर अब तक की सबसे बड़ी राइड का आयोजन करने जा रही है. देखो बस्तर सीजन 2 आयोजन 17 से 20 जून 2023 तक किया जाएगा.
इस 4 दिन के राइड में सबसे बड़े कॉन्वॉय शामिल होंगे. जिसमें 65 राइडर्स 64 बाइक्स शामिल रहेंगे. 65 राइडर्स जोकि प्रदेश के हैं. इसका शुभारंभ 17 जून को रायपुर के अनुपम गार्डन टैंक से सुबह 5.30 होगा. देखो बस्तर सीजन 2 का काफिला राजधानी से सीधे जगदलपुर जाएगा. वहां से 18 जून को जंगल के रस्ते तीरथगढ़ और 19 जून को दंतेवाड़ा से होते बारसूर से गुजरते हुए दंडामी रिसोर्ट चित्रकोट जाएगा. जहां कॉन्वॉय की राइड समाप्त होगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg