संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले विदिशा के किसान खेतों में सिचाई करने पानी के लिए तरस रहे हैं। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब सीएम के गृह जिले के किसानों की ऐसी स्थिति हैं तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा।
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा नहर की मरम्मत कराई जा रही है। काम की धीमी गति के कारण नहर से पानी नहीं छोड़ा जा सका है। इससे रबी फसल की बोवाई कर चुके किसानों को फसल सूखने की चिंता सताने लगी है।
विदिशा जिले की शमशाबाद विधानसभा के अंतर्गत बने संजय सागर सिंचाई परियोजना डैम का पानी कई क्षेत्रों में अभी तक किसानों को प्राप्त नहीं हुआ है। एक दर्जन गांव ऐसे हैं जो अभी भी पानी के लिए तरस रहे है। इन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले किसानों का कहना है कि खेत पलेवा के लिए सूखे पड़े हैं। अगर कुछ समय और निकल गया तो, हमारी बोनी भी नहीं हो पाएगी। पिछली फसल की मार तो किसी तरह किसान सहन कर चुके हैं। यदि सूखे की वजह से रबी फसल नहीं हुई तो किसान के सामने भूखों मरने की नौबत आ सकती है।
क्षेत्र के दर्जनों किसानों यह भी कहना है कि सूखे में ही अपनी बोनी कर जुआं खेल दिया है। 30 से 35 दिन बीत चुके हैं परंतु अभी तक नहर में पानी नहीं आया है। नहर की मरम्मत में देरी होने के कारण किसानों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है।