रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. सांसद राहुल गांधी ने जिले के जिलाधिकारी (डीएम) को पत्र लिखकर सांसद निधि (एमपी लैड) के कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सांसद निधि के फंड्स समय पर खर्च न होने और कार्यों को एमपी लैड पोर्टल पर अपडेट न करने की शिकायत की. राहुल ने डीएम से जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की ताकि ये विकास कार्य तेजी से पूरे हो सकें.

रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पत्र में कहा कि सांसद निधि के तहत प्रस्तावित कार्यों को समय पर पूरा न करने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने विशेष रूप से एमपी लैड पोर्टल पर कार्यों की प्रगति अपडेट न होने पर असंतोष व्यक्त किया. राहुल के अनुसार, यह न केवल फंड्स के दुरुपयोग का कारण बन रहा है, बल्कि जिले के विकास को भी प्रभावित कर रहा है. पत्र में उन्होंने डीएम से अनुरोध किया कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं और कार्यों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए.

इसे भी पढ़ें : BJP वालों उछलो मत… ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है… रायबरेली में राहुल गांधी की बीजेपी को चेतावनी, वोट चोरी पर कह दी ये बड़ी बात

यह पत्र ऐसे समय आया है जब राहुल गांधी रायबरेली में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ऊंचाहार में बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और डीआईएसएचए बैठक में हिस्सा लिया. जिले के विकास मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं. सांसद निधि के तहत सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र जैसे कार्य शामिल हैं, जिनकी देरी से ग्रामीण इलाकों में असंतोष बढ़ रहा है.