रायपुर। प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री अकबर से नोटरी के पूरे 500 पद भरने की मांग की. नोटरी लाइसेंस देने का कार्य बहुत ही धीमी गति से हो रहा है. जैसे रायपुर में 46 पड़ रिक्त है, लेकिन सिर्फ 17 पोस्ट निकाली गई.

प्रदेश में सभी जगह यही हालत है. विधि विभाग धीमी गति से मनमानी तौर पर आवेदन मंगवा रही है, इससे वकीलों में आक्रोश है. पूरे प्रदेश की 500 पद पर लायसेंस देने आवेदन मंगवाना चाहिए.

मोहम्मद अकबर ने तुरंत विधि सचिव से बात की और कहा कि इस प्रकार से नियुक्ति तो 5 साल में संभव नहीं है, लेकिन सभी जिलों के सभी पद पर नियुक्ति के तुरंत आदेश जारी करने का आदेश विधि सचिव को दिया है.

सचिव ने भी तुरंत एक साथ सारे पद भरे जाने का पत्र सभी जिलों को जारी करने सहमति जताई है. प्रतिनिधिमंडल में नंद कुमार पटेल, कहकशा दानी ,अरमान सहित बहुत से अधिवक्ता शामिल थे ।