कुंदन कुमार, पटना. BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के डेलिगेशन और मुख्य सचिव की मुलाकात खत्म हो गई है. मुलाकात के बाद छात्रों ने कहा है कि, मुख्य सचिव ने उन लोगों की बातों को बहुत आराम से सुना और समझा है. उन्होंने (मुख्य सचिव) यह भी कहा कि, हम लोग चीजों को समझ रहे हैं. छात्रों ने कहा कि, अभी तो बातचीत हुई है. अब फैसला उनके हाथ में है. वो जो फैसला लेते हैं उसके बाद आगे हम लोग तय करेंगे. हम लोग अभी आंदोलन में बैठे रहेंगे.

मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों को किया था तलब

बता दें कि पानी की बौछार और पुलिस लाठीचार्ज के बाद बीपीएससी अभ्यर्थियों को मुख्य सचिव ने तलब किया था. पटना सचिवालय में मुलाकात के बाद प्रतिनिधि मंडल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, बात हुई है. आश्वासन मिला है. बावजूद इसके री एग्जाम की मांग जारी रहेगी. मुख्य सचिव से मुलाकात कर लौटे छात्रों का साफ-साफ कहना था कि मुख्य सचिव ने हमारी बातों को सुना है और कहा है कि आप लोगों की जो मांग है उसे पर हम गौर करेंगे.

अभ्यर्थियों ने कहा कि, सबसे पहले हमारा मांग था कि कल जिन अभ्यर्थियों पर जिला प्रशासन ने प्राथमिक की दर्ज किया है उसको सबसे पहले रद्द किया जाए. साथ ही जिन अधिकारियों ने लाठी चार्ज का आदेश दिया है, उस पर कार्रवाई हो, साथ ही बीपीएससी को फिर से यह प्रारंभिक परीक्षा करवाना चाहिए. इन सब मांगों को मुख्य सचिव ने सुना है हम लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने की इच्छा जाहिर की तो मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री बाहर है. वह जब आते हैं तो फिर हम आप लोगों को सूचित करेंगे.

प्रदर्शन जारी रहेगा…

अभ्यर्थियों ने कहा कि, फिलहाल जो बातचीत मुख्य सचिव से हमारी हुई है, उसे हम लोग संतुष्ट हैं और हमें उम्मीद है की मुख्य सचिव के समक्ष जो मांग हमने रखा है. उसे पूरा किया जाएगा. वैसे अभी भी हम लोग धरना स्थल पर जा रहे हैं और हमारा जो प्रदर्शन है वह जारी रहेगा. जब तक बीपीएससी री एग्जाम नहीं लेती है, तब तक हम लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों की लड़ाई में प्रशांत किशोर Vs पप्पू यादव: फ्रॉड किशोर कहने पर PK ने पप्पू यादव को दिया करारा जवाब, तेजस्वी को भी लपेटा…