रायपुर। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उज्जैन शहर में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवम पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से देश की आर्थिक नीतियों में कैसे बेहतर सुधार लाया जा सकता है और वर्तमान में चल रही समस्याओं पर संगोष्ठी की. छत्तीसगढ़ से रायपुर शहर के रवि ग्वालानी को भी आमंत्रित किया गया. रवि ग्वालानी ने वर्तमान में आ रही GST की तकलीफों पर राहुल गांधी का ध्यानाकर्षित किया.

उन्होंने बताया कि छोटे व्यापारी जीएसटी के कॉम्प्लाइनेस से परेशान हो रहे हैं. छोटे व्यापारियों को लगा रहा है कि इंस्पेक्टर राज फिर से जिंदा हो गया है जो पहले खत्म हो गया था. आए दिन अधिकारी सर्वे और रेड मार रहे हैं, किस दिन किसके व्यवसाय में आ जाएंगे किसी को नहीं पता, व्यापारी पूरी तरह से जीएसटी के अधिकारियों की दहशत में है लेकिन कुछ बोल नहीं पा रहा है.

ग्वालानी ने सुझाव देते हुए देश के सारे पिछड़े जिलों में उद्योगों को गति देने के लिए टैक्स फ्री जोन्स स्थापित करना चाहिए जिससे अंचल क्षेत्रों में रोजगार बढ़ेगा और वहां से बना हुआ सामान देश के साथ विदेश में भी निर्यात हो सकेगा. उन्होंने आगे कहा कि MSP को सीधे 1.5 टाइम्स कर देना चाहिए और यह फिगर 5 साल तक स्थाई रखा जाए और जरूरत पड़ने पर फिर बढ़ाया जाए, जिससे किसान की आय सहीं मायने पर बढ़ेगी. ग्वालानी ने 10 बिंदु के सुझाव पत्र भी राहुल गांधी को दिया और उम्मीद भी व्यक्त की छत्तीसगढ़ को विशेष ध्यान दिया जाएगा.