मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में सिडकुल एंटरप्रन्योर वेलफेयर सोसायटी पंतनगर के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की. उन्होंने मुख्यमंत्री को रजत जयंती उत्सव के साथ ही उनके कुशल नेतृत्व में राज्य में बेहतर औद्योगिक वातावरण के सृजन के लिए आभार जताया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों के अनुकूल नीतियां बनाई गई हैं. उन्होंने सोसायटी के प्रतिनिधियों से प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने में सहयोगी बनने की अपेक्षा करते हुए कहा कि किच्छा खुरपिया फार्म के विकास के साथ ही अमृतसर कोलकाता औद्योगिक गलियारा ऊधम सिंह नगर जनपद को उद्योग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में मददगार होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक और समग्र विकास में सभी को सहयोगी बनना होगा. सभी के समेकित प्रयासों से ही हम उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्य बनाने में सफल होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि किच्छा खुरपिया फार्म में औद्योगिक स्मार्ट सिटी व सेटेलाइट एम्स क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : ‘बात हक की है’..! सभी के लिए समय पर वेतन, एक वर्ष की सेवा के बाद ग्रेच्युटी जैसे श्रम सुधार श्रमिकों के लिए होंगे अनुकूल- धामी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने एवं उद्यमियों की सुविधा के लिए डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को उद्यमियो को सहयोग करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी स्तर पर किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और न ही इसकी किसी को इजाजत दी जाएगी. राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. राज्य में किसी भी स्तर पर कोई गलत कार्य न हो इसके लिए भी प्रभावी प्रयास किए जा रहे है. राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए निरंतर समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि निवेश के लिए राज्य में बड़े औद्योगिक संस्थानों द्वारा इच्छा जताई जा रही है. अच्छे व बड़े उद्योग राज्य में स्थापित हो इसके लिए हम प्रयासरत है.
सीएम कहा कि किच्छा के पास पंतनगर में 700 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र का स्वर्णिम विकास होगा. लगभग 900 एकड़ भूमि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए हस्तगत कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ऊधम सिंह नगर के खुरपिया में एक हजार एकड़ में एक इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी स्थापित की जा रही है जिससे अरबों का निवेश होगा और लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सभी से अपील की कि वे किसी भी कार्यक्रम में गुलदस्ता नहीं पुस्तक भेंट करने की परंपरा को आगे बढ़ाएं. इससे आम जनमानस में पुस्तकों के प्रति लगाव बढ़ेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

