नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी में 4 बच्चे डूब गए. इनमें से एक बच्चे की लाश बरामद हुई है. बच्चों के डूबने के 16 घंटे से अधिक समय के बाद एक बच्चे का शव बरामद किया गया, जबकि अन्य 3 बच्चों के लिए तलाशी अभियान अभी भी जारी है. घटना बुधवार शाम साढ़े 3 बजे की है. बच्चों की पहचान मोहम्मद अली (11), साहिल (13), फरमान (13) और रिहान (13) के रूप में हुई है. बुधवार शाम करीब 5 बजे फरमान का शव नदी में कीचड़ में फंसा मिला, जबकि अन्य तीन अभी भी लापता हैं.

BJP शासित ईस्ट MCD कूड़ा निस्तारण के नाम पर हुए करोड़ों का घोटाला छिपाने के लिए दिल्ली विधानसभा में जमा नहीं कर रही दस्तावेज- विधायक आतिशी

यमुना किनारे खेलने का कहकर घर से निकले थे बच्चे

पुलिस के मुताबिक, चारों बच्चे कालिंदी कुंज के रहने वाले थे और यमुना नदी के किनारे खेलने गए थे. पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि बच्चे पानी के अंदर खेलने गए होंगे और वे नदी की धारा फंस गए और बह गए. तलाशी अभियान बोट क्लब के कर्मचारियों के साथ शुरू हुआ, जिसने दिल्ली पुलिस और दिल्ली दमकल सेवा की मदद की. अन्य तीन बच्चों की तलाश अभी भी जारी है.

ATM उखाड़ने वालों के गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

कीचड़ में फंसे एक बच्चे का शव निकाला गया

अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब साढ़े 3 बजे दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर के खड्डा कॉलोनी में रहने वाले बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी. इसके बाद दो दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया. अधिकारी ने बताया कि अब तक करीब 12-13 साल के एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. बोट क्लब के कर्मचारियों ने शाम करीब 5.35 बजे दिल्ली दमकल कर्मियों की मदद से शव को यमुना नदी से बाहर निकाला. इस बीच, डीसीपी दक्षिण-पूर्व ईशा पांडे ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि बचाव अभियान जारी है.

सोनम कपूर के दिल्ली स्थित आवास पर 2.4 करोड़ रुपये की चोरी के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार

रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी

जैसा कि अन्य 3 लड़कों को किसी ने नहीं देखा था, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वे डूबे भी थे या नहीं. ईशा पांडे ने कहा कि उन्हें किसी ने नहीं देखा था, लेकिन उनके कपड़े नदी के किनारे पड़े हैं, इसलिए संभावना है कि वे भी डूब गए होंगे. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान समाप्त होने के बाद ही सटीक जानकारी दी जा सकती है.

साउथ दिल्ली में कॉलेज के ऑडिटोरियम और स्कूल के हॉल में आग, आनंद पर्वत में भीषण आग से 50 झुग्गियां जलकर राख, कोई हताहत नहीं