Delhi Badarpur Building Collapse: दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ है। रविवार दोपहर दिल्ली के बदरपुर में चार मंजिला इमारत गिर पड़ी। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय इमारत पूरी तरह खाली थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल व प्रशासन की तत्परता से हालात नियंत्रण में, मलबा हटाने का कार्य कर रही है।

जानकारी के मुताबिक यह इमारत व्यावसायिक उपयोग के लिए बनी थी। हालांकि लंबे समय से जर्जर हालत में खड़ी थी और बंद पड़ी थी। लगातार हो रही बारिश और दीवारों में पानी के रिसाव से इसका ढांचा कमजोर हो चुका था।

फायर कंट्रोल रूम को दोपहर करीब 1:31 बजे घटना की सूचना मिली। तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए तीन फायर टेंडर घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। दमकलकर्मियों ने इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और आसपास के लोगों को दूर रखा। इमारत के गिरने से मलबा बिजली के खंभों पर भी गिरा, जिसके चलते आसपास की कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही। हालांकि, बीएसईएस की टीमें मौके पर पहुंचकर बिजली बहाल करने का काम कर रही हैं।

स्थानीय प्रशासन ने पुष्टि की है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग, बीएसईएस, सिविल डिफेंस और एमसीडी की संयुक्त टीमें राहत और मलबा हटाने के काम में लगी हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में इमारत की बेहद पुरानी और कमजोर हालत जिम्मेदार पाई गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया जायजा

साउथ-ईस्ट दिल्ली के तहसीलदार धीरज कुमार मलिक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। तहसीलदार ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी विभाग आपात स्थिति से निपटने के लिए समन्वय में काम कर रहे हैं। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम सक्रिय हो गई थी और क्षेत्र को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य हो रही है और प्रशासन मलबा हटाने के काम में जुटा है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m