नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता पर दूसरी बार काबिज होने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पांच साल के लिए दस गारंटी के नाम से अरविंद केजरीवाल द्वारा जारी घोषणा पत्र में जगमगाती दिल्ली से लेकर जहां झुग्गी वहां मकान तक का नारा दिया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. पांच साल के लिए किए गए अपने दस वादों में पहला दिल्ली के रहवासियों को 24 घंटे लगातार बिजली और 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा है. दूसरा घर 24 घंटे शुद्ध पानी और हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी, तीसरा दिल्ली के हर बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा, चौथा हर परिवार को अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में समुचित इलाज, पांचवां महिलाओं के साथ छात्रों को मुफ्त बस यात्रा शामिल है.

इसके अलावा प्रदूषण मुक्त दिल्ली के लिए 2 करोड़ पेड़ लगाने, दिल्ली को कूड़े और मलबे से ढेर से मुक्ति दिलाते हुए साफ-सुंदर बनाने, महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ बस मार्शल की तैनाती, सभी कच्ची कालोनियों में मूलभूत सुविधा और दिल्ली के हर झुग्गीवासी को पक्का मकान देने का वायदा किया है.