Amanatullah Khan Son Viral Video: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान अपने बेटे के खिलाफ हुए एक्शन पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई करूंगा। वहीं MLA ने कहा कि SHO नहीं, बदमाश है। उन्होंने जानबूझकर मेरे बेटे का बहस करने वाला वीडियो रिकॉर्डिंग किया और सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया। विधायक ने अपने बेटे की इमेज खराब करने की कोशिश की आरोप भी लगाया है।
दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने बेटे के वीडियो वायरल होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये सही है कि गुरुवार को जिस समय यह घटना घटी, उस समय मेरे बेटे ने मुझे फोन किया था, उस समय मैं, एक मीटिंग व्यस्त था। मोबाइल फोन पर बेटे ने बताया कि बाइक पर आम आदमी पार्टी का झंडा लगा होने की वजह से पुलिस वालों ने मुझे जान बूझकर रोका है। यही किसी और पार्टी का झंडा लगा होता तो शायद वह नहीं रोकता।
ये भी पढ़ें: पापा विधायक हैं हमारे… AAP MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे ने दिखाई पिता के विधायकी की धौंस, पुलिस से की बदतमीजी, कहा- ऐसे कैसे काटोगे चालान…
अमानतुल्लाह खान बोले- मुकदमा दर्ज करूंगा
अमानतुल्लाह खान ने इस पर कहा कि जामिया नगर का एसएचओ नरपाल सिंह बदतमीज आदमी है। वह जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहा था, बेहद खराब थी। मेरा बेटा बहुत प्यार से बात कर रहा था। एसएचओ यहां के माहौल को खराब करना चाहता है। वह कह रहा था कि वो मेरे बेटे को नहीं जानता। जबकि उसे पता है कि जिससे उसका विवाद हुआ, वो मेरा बेटा है। अमानतुल्लाह ने कहा कि एसएचओ नरपाल सिंह ने जान बूझकर इस मसले पर बेटे से बहस का वीडियो रिकॉर्डिंग किया और उसे वायरल करा दिया। मैं उस पर मुकदमा दर्ज करूंगा। उसने मेरे बेटे की इमेज खराब करने की कोशिश की है।
SHO नहीं बदमाश है…
AAP विधायक ने आगे कहा कि बेटे का फोन आने के बाद मैंने एसएचओ से कहा कि ठीक है, इनको बाइक दे दो, लेकिन जिस लैंग्वेज का इस्तेमाल उसने किया, उससे साफ लग रहा था था कि वो यह बताना चाह रहा है कि वो एसएचओ नहीं बदमाश है। अमानतुल्लाह ने बताया कि मेरा मुकाबला ओखला सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी से है। दो ढाई वार्ड में मनीष चौधरी चुनाव लड़ता है। बीजेपी हमारे वोटों को बंटवाने का काम कर रही है। भाजपा प्रत्याशी का ओखला से विधायक बनना इलाके के लिए सही नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन: आधी रात पुलिस ने BSF जवानों के साथ चलाया सर्च ऑपरेशन, कई लोगों से की पूछताछ
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, जामिया नगर के एएसआई और एसएचओ अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी बाटला हाउस में नफीस रोड पर बुलेट पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड से जा रहे थे। गाड़ी पर मॉडिफाई साइलेंस भी लगा हुआ था। पुलिस ने बाइक सवार को रोका। जब लाइसेंस और RC मांगी तो नहीं दिखा पाए। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार को रोकने पर उसने कहा कि हमारे पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे।
पुलिस ने बताया कि अपने स्टाफ की मदद से दोनों को रोका और जांच शुरू की। पूछताछ में बाइक चला रहे लड़के ने खुद को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया। उसने पुलिस से कहा कि मेरी बाइक इसलिए रोकी गई है, क्योंकि इस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह लगा हुआ है। वहीं पुलिस ने बाइक को जब्त कर मालखाने में भिजवा दिया। साथ ही मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना बेलमेट, लाइसेंस और RC के गाड़ी चलाने के साथ जिगजैग ड्राइव करने का मामला दर्ज किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक