Delhi Accidental News: रक्षाबंधन के दिन बैक-टू-बैक दो हादसों से दिल्ली दहल उठी। देश की राष्ट्रीय राजधानी में पहला हादसा जैतपुर इलाके में हुआ। दिल्ली के जैतपुर के हरि नगर इलाके में 100 फीट लंबी समाधि स्थल की दीवार अचानक भराभराकर गिर पड़ी। इसकी चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में हुई। कड़कड़डूमा स्थित कॉसमॉस हॉस्पिटल मेंआग चलने से एक स्टाफ की मौत हो गई। शीशे तोड़कर मरीजों का रेस्क्यू किया गया।
दिल्ली में पिछले 16 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके कारण दिल्ली के अधिकतर इलाकों में जलभराव है। भारी बारिश के कारण दिल्ली के जैतपुर के हरि नगर इलाके में 100 फीट लंबी समाधि स्थल की दीवार अचानक भराभराकर गिर पड़ी। इसकी चपेट में 8 लोग आ गए।

हादसे में घायल 5 लोगों को सफदरजंग अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था, जहां सभी ने दम तोड़ दिया। एक अन्य शख्स हाशिबुल अभी भी घायल है और उसका इलाज सफदरजंग अस्पताल में जारी है। मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। मृतकों में पुरुषों में 30 वर्षीय शबीबुल, 30 वर्षीय रबीबुल और 45 वर्षीय मुत्तु अली शामिल हैं. महिलाओं में 25 वर्षीय रुबीना और 25 वर्षीय डॉली की जान चली गई. वहीं, बच्चियों में 6 वर्षीय रुखसाना और सात वर्षीय हसीना की मौत हो गई है।

KOSMOS हॉस्पिटल में आग लगने से एक की मौत
आनंद विहार में KOSMOS हॉस्पिटल में शनिवार दोपहर के समय शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख हॉस्पिटल स्टाफ ने दिल्ली फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचें और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दिल्ली फायर ब्रिगेड के मुताबिक, हॉस्पिटल में धुआं भर जाने से शीशे तोड़कर मरीजों को बाहर निकालाओ। समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर निकाल दिए गए, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।
अमित नाम के एक हाउसकीपिंग स्टाफ ने आग लगने के बाद खुद को हॉस्पिटल के बाथरूम में बंद कर लिया था, जिस कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आग बुझाने के लिए दिल्ली फायर सर्विस ने आठ फायर टेंडर मौके पर भेजे। आनंद विहार में स्थित कॉसमॉस हॉस्पिटल में जॉइंट रिप्लेसमेंट और ट्रॉमा मैनेजमेंट से जुड़ा मेडिकल ट्रीटमेंट होता है।
शार्ट सर्किट से हॉस्पिटल में लगी आग!
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि KOSMOS हॉस्पिटल में शार्ट सर्किट के बाद करीब दो से तीन से ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था। हॉस्पिटल में धुआं भर जाने से शीशे तोड़कर एडमिट मरीजों को दूसरी जगह पुष्पांजलि हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। समय पर और बाकी सिलेंडर बाहर निकाल दिए गए, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक