नई दिल्ली . सरकारी सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नर्सरी से पहली कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया एक मार्च यानी आज से शुरू होगी. इसको लेकर स्कूलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

दिल्ली के 442 सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी, केजी और क्लास एक में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. तीनों क्लास के लिए 15 मार्च तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. दिल्ली के हर सर्वोदय विद्यालय में नर्सरी, केजी क्लास एक का कम से कम एक सेक्शन है. हर सेक्शन में 40 स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा. दिल्ली में रहने वाले बच्चे ही दाखिला ले सकेंगे.

स्कूलों में अभिभावकों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. फॉर्म भरने में शिक्षक और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सहयोग करेंगे. आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 15 मार्च है.

स्कूल से बच्चे के घर की दूरी ( एक किलोमीटर तक ) के आधार पर बच्चों को सीट दी जाएगी. जिन बच्चों के घर के पास ये स्कूल नहीं हैं, वहां तीन किलोमीटर की रेंज में जाने वाले बच्चों का भी दाखिला किया जा सकेगा. सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी के लिए बच्चे की उम्र 3, केजी के लिए 4 और कक्षा एक के लिए 5 साल ( 31 मार्च तक ) पूरी होनी चाहिए. उम्र में 30 दिन की छूट देने का फैसला स्कूल प्रधानाचार्य ले सकते हैं. शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के नाम सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि वे 1 मार्च से 15 मार्च तक पेरेंट्स से आवेदन लें.

ड्रॉप बॉक्स में फॉर्म डालना होगा राजकीय विद्यालय प्रधानाचार्य संघ दिल्ली के महासचिव पीडी शर्मा ने बताया कि 442 सर्वोदय विद्यालयों में दाखिले होंगे. इसकी प्रक्रिया ऑफलाइन है. सभी विद्यालयों में हेल्प डेस्क की सुविधा अभिभावकों को मिलेगी. प् आवेदन फॉर्म को संबंधित दस्तावेज के साथ विद्यालय में लगे ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा.

चयनित उम्मीदवारों को 23 मार्च से दाखिला मिलेगा चयनित छात्रों की सूची विद्यालयों में नोटिस बोर्ड पर 22 मार्च को चस्पा होगी. चयनित उम्मीदवारों के दाखिले 23 मार्च से एक अप्रैल तक होंगे.

घर पास होने पर प्राथमिकता मिलेगी विद्यालय के एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चे और स्कूल के तीन किलोमीटर के क्षेत्र में रहने वाले बच्चे जहां उनके घर के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में कोई सरकारी सर्वोदय विद्यालय नहीं है, उन्हें दाखिले में प्राथमिकता दी जाएगी.

ये दस्तावेज प्रवेश के लिए जरूरी

● दिल्ली नगर निगम और स्थानीय निकाय द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र, आंगनवाड़ी रिकॉर्ड

● बच्चे का एक पासपोर्ट साइज का फोटो

● निवास प्रमाण पत्र के लिए कोई भी दस्तावेज (राशन कार्ड, अभिभावक वोटर कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल, फोन बिल, अभिभावक या बच्चे के नाम पर बैंक पासबुक, आधार कार्ड)

● जाति प्रमाणपत्र, यदि लागू हो

● छह माह के अंदर बच्चे का टीकाकरण प्रमाण पत्र देना होगा