दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के डॉक्टरों ने इतिहास रच दिया है। दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की टीम ने न्यूनतम इनवेसिव तकनीक (Minimally invasive techniques) से बिना फेफड़ा खोले 4 महीने के बच्चे की दुर्लभ फेफड़े की बीमारी (CLO) का सफल ऑपरेशन किया है। इस तकनीक में फेफड़े को खोले बिना छोटे चीरे के माध्यम से ऑपरेशन किया जाता है। इस सर्जरी के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।

Sunita Williams Dance Video: मस्क का स्पेसक्राफ्ट क्रू-10 टीम को लेकर स्पेस स्टेशन पहुंचा, साथियों के देखते ही सुनीता विलियम्स करने लगी डांस, फूल मस्ती में दिखीं

बच्चा जन्मजात लोबार ओवर इन्फ्लेशन (CLO) नामक दुर्लभ फेफड़े की बीमारी से ग्रस्त था। इसमें फेफड़े का एक हिस्सा असामान्य रूप से फूल जाता है और सांस लेने में कठिनाई होने लगती है। जन्म के बाद से ही उसे बार-बार निमोनिया हो रहा था, जिससे उसकी जान को खतरा था। बच्चे की जिंदगी को बचाने के लिए तुरंत ही उसकी सर्जरी आवश्यकता थी।

दिल्ली में कुछ बड़ा होने वाला है! अरविंद केजरीवाल ने BJP नेता के घर जाकर की मुलाकात, दिल्ली से पंजाब तक मची सनसनी

खुले फेफड़े की जगह आधुनिक सर्जरी का कमाल
एम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. विशाल जैन और उनकी टीम ने पारंपरिक ओपन-चेस्ट सर्जरी की बजाय थोरेकोस्कोपिक तकनीक का इस्तेमाल किया। इसमें सिर्फ 3 से 5 मिलीमीटर के उपकरण और एक छोटे कैमरे की मदद से बिना फेफड़े खोले ऑपरेशन किया गया।

जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा लात: नितिन गडकरी बोले- मंत्री पद नहीं मिला तो मर नहीं जाऊंगा, अपने सिद्धांत पर अटल रहूंगा

एम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. संदीप अग्रवाल ने कहा कि इतनी कम उम्र में इस तरह की मिनिमल एक्सेस सर्जरी के बेहद कम मामले देखने को मिले हैं। एम्स ने इस जटिल ऑपरेशन को सफल बनाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह दुनिया के अग्रणी मेडिकल संस्थानों में शामिल है।

जिंदा जल गए 51 लोगः उत्तरी मैसेडोनिया में नाइट क्लब में लाइव शो के दौरान भड़क उठी आग, हादसे के समय मौजूद थे 1500 लोग, सैकड़ों लोग घायल

ऑपरेशन के दौरान सांस रुकने की चुनौती
सर्जरी के दौरान सबसे बड़ा संकट तब आया, जब एनेस्थीसिया के कारण प्रभावित फेफड़ा अचानक फूल गया और बच्चे का ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा। हालांकि डॉ. निशांत पटेल (एनेस्थेटिस्ट) की सूझबूझ और त्वरित निर्णय से स्थिति काबू में आई और सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हुई।

पाकिस्तान पर फिर टूटा बलूच विद्रोहियों का कहर… ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तान आर्मी की 8 बसों पर किया फिदायीन हमला, सरकार का दावा- 7 लोग मारे गए, BLA ने गिनाया 90 का आंकड़ा

तेजी से स्वस्थ हुआ बच्चा
सिर्फ 10 मिलीमीटर के छोटे चीरे के जरिए फेफड़ों के खराब हिस्से को निकाल दिया गया है। इसके बाद बच्चे ने बिना किसी परेशानी के पहली बार खुलकर सांस ली। सिर्फ दो दिन में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर को लेकर अनमोल बिश्नोई ने किया पोस्ट, लिखा- ‘जल्द हिसाब होगा…,’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m