नई दिल्ली . एम्स दिल्ली में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. परिसर जल्द फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है. एम्स के मुताबिक, एम्स में मरीजों के इलाज के साथ- साथ शिक्षण और अनुसंधान गतिविधियां होती हैं. जिसके लिए पूरे हॉस्पिटल परिसर में चौबीस घंटे सुरक्षित वाई-फाई की जरूरत है.

प्रवक्ता प्रोफेसर रीमा दादा ने कहा कि एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास के आदेश पर एक समिति बनाई गई है. यह समिति एम्स परिसर में मरीजों की देखभाल को बेहतर बनाने के लिए वाई-फाई नेटवर्क को मजबूत करेगी. दरअसल, अभी नेटवर्क कमजोर होने के कारण डॉक्टर, स्टाफ और मरीजों को काफी परेशानी होती है. एम्स में मरीजों के इलाज के साथ-साथ मेडिकल शिक्षा व शोध कार्य भी होता है. इन सभी कार्यों में इंटरनेट की जरूरत पड़ती है.इस वजह से मेडिकल शिक्षा व शोध से जुड़े कार्यों में डॉक्टरों को मोबाइल के वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करना पड़ता है.

कमेटी 15 जुलाई तक पेश करेगी रिपोर्ट

दिल्ली एम्स निदेशक के हवाले जारी ज्ञापन के मुताबिक, पांच सदस्य समिति पूरे परिसर को वाई- फाई से लैस करने के लिए 15 जून तक रूचि पत्र जारी करेगी. उसमें इच्छुक कंपनियों से परिसर का सर्वेक्षण करने और 15 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी आग्रह किया गया है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पूरे परिसर में वाई फाई नेटवर्क से लैस किया जाएगा.

परिसर के अधिकांश हिस्से में नेटवर्क बेहद खराब

अभी केवल नई इमारतों में वाई-फाई सक्षम है और परिसर के अधिकांश हिस्से में नेटवर्क बहुत खराब है, जिससे रोगियों, कर्मचारियों और यहां आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. एम्स स्टाफ इस वाई- फाई सेवा का पूरा इस्तेमाल कर पाएगा, जबकि मरीजों के लिए सिर्फ अपनी रिपोर्ट देखने और डॉक्टरों का समय लेने के लिए वाई-फाई के आंशिक इस्तेमाल की सुविधा उपलब्ध होगी.