नई दिल्ली। दिल्ली में फुट ओवरब्रिज के नीचे एयर इंडिया का प्लेन फंस गया. फंसे हुए एयर इंडिया के विमान की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग पर आईजीआई एयरपोर्ट के पास हुई.

फुट ओवरब्रिज में फंस गया एयर इंडिया का प्लेन

 

एयर इंडिया का विमान (Air India Plane) लोहे से बने एक फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. प्लेन का आधा हिस्सा तो फुट ओवरब्रिज को पार कर गया, लेकिन आधा हिस्सा उसके नीचे फंस गया. प्लेन के पास से दूसरी गाड़ियां निकलती हुई दिखाई दीं.

मंत्री के बेटे की ‘कातिल’ गाड़ी: राहुल ने कहा- किसानों का बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे, CM बघेल बोले- सत्ता के मदांध किसानों की नहीं दबा पाएंगे आवाज…

 

निजी व्यक्ति को कर दी गई बिक्री

 

पुल के नीचे फंसे प्लेन का वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद एयर इंडिया (Air India) ने इस बारे में सफाई जारी की. कंपनी ने कहा कि दिल्ली में उसके प्लेन के साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई. कंपनी के मुताबिक यह एक खराब प्लेन था, जिसे उसका उसका नया मालिक एयर इंडिया से खरीदकर अपने ठिकाने पर ले जा रहा था.

13th Round OF India-China Corps Commander Talks To Begin Next Week

 

नहीं लग सका ऊंचाई का अंदाज

 

एयर इंडिया (Air India) ने कहा कि प्लेन इस वक्त संचालन में नहीं है. वह खराब हो चुका प्लेन है, उसका नया मालिक प्लेन के विंग निकालकर ले जा रहा था. जिस ट्रक के जरिए उस प्लेन को खींचा जा रहा था, उसका ड्राइवर शायद फुट ओवरब्रिज और प्लेन की ऊंचाई का अंदाजा लगाने में विफल रहा. जिसके चलते प्लेन अटक गया.