Manjinder Singh Sirsa On Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi air pollution) का कहर जारी है। पिछले डेढ़ महीने से दिल्लीवासी साफ हवा में सांस नहीं ले सके हैं। ठंड के साथ-साथ अब घना कोहरा और बिगड़ती हवा की गुणवत्ता लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजधानी में जारी निर्माण कार्यों को लेकर सख्ती दिखाई है।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि दिल्ली में आज शाम से वेस्टर्न डिस्टरबेंस और खराब मौसम की उम्मीद है। ग्रैप-4 लागू होने के बावजूद निर्माण कार्य की शिकायतें मिल रही है। मैं साफ कर दूं कि जो लोग इस खराब मौसम में कंस्ट्रक्शन कर रहे हैं, उनकी बिल्डिंगों पर सख्त कार्रवाई होगी और संबंधित जेई व एक्सईएन को भी जिम्मेदार ठहरा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली के अंदर कोई भी पॉल्यूटिंग इंडस्ट्री, चाहे वह ऑथोराइज्ड एरिया में हो या अनऑथोराइज्ड, चलने नहीं दी जाएगी। हमने एक्सटेंसिव सर्वे किया है और कल से ऐसी इंडस्ट्री पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें सील किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। आप सबसे आग्रह है कि दिल्ली की हवा को साफ और सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।
‘छोटी-छोटी आदतों से आएंगे बड़े बदलाव’
इससे पहले उन्होंने कहा कि हमारे आसपास बड़े बदलाव तभी आएंगे, जब हम अपनी छोटी-छोटी आदतों में थोड़ा सा बदलाव लाएं। जैसे, कूड़ा खुले में न फैलाएं. अगर हम सड़क, पार्क या सार्वजनिक जगहों पर कचरा फेंकने की बजाय कूड़ेदान का इस्तेमाल करें, तो न सिर्फ़ गंदगी कम होगी, बल्कि बीमारियों पर भी रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि अगर हम हमेशा कूड़ेदान का इस्तेमाल करें और अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें, तो दिल्ली को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में हमारा सीधा योगदान होगा।
विगत शुक्रवार को 11,776 वाहनों के चालान काटे गए
सिरसा ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन्स के दूसरे दिन भी सख्त कार्रवाई जारी रही है। शुक्रवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले 11,776 वाहनों के चालान काटे गए। धूल और गंदगी नियंत्रण के लिए 2,068 किमी सड़कों की मशीनों से सफाई की गई। 5,528 किमी क्षेत्र में एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया गया और 12,164 मीट्रिक टन से अधिक कचरा उठाया गया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


