सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से हो रही परेशानियां अभी खत्म भी नहीं हुई थीं कि अब दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। गणतंत्र दिवस के सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए 21 जनवरी से दिल्ली के ऊपर एयरस्पेस बंद किया जाएगा, जिसके चलते यात्रियों को अगले छह दिनों तक उड़ानों में देरी और रद्द होने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने मंगलवार को एक नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया है, जिसके तहत 21 जनवरी से छह दिनों तक रोज़ाना सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक दिल्ली के ऊपर एयरस्पेस बंद रहेगा। करीब 2 घंटे 25 मिनट के इस अस्थायी बंद के चलते हजारों उड़ानें प्रभावित होंगी और कई कनेक्टिंग फ्लाइट्स बाधित हो सकती हैं। इस दौरान यात्रियों को उड़ानों में देरी और रद्द होने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, वहीं एयरलाइंस के संचालन पर भी इसका असर पड़ेगा।
यह अस्थायी एयरस्पेस बंद हर साल गणतंत्र दिवस से पहले होने वाली ड्रेस रिहर्सल और परेड अभ्यास का हिस्सा है। इस दौरान कर्तव्य पथ पर परेड, वायुसेना का फ्लाईपास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ सैन्य साजो-सामान का प्रदर्शन किया जाता है।
मंगलवार को जारी किए गए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के अनुसार, इस एयरस्पेस बंद में अब सिर्फ आठ दिन बचे हैं। कम समय में सूचना मिलने के कारण एयरलाइंस को अपने उड़ान शेड्यूल में बदलाव करने, मिस-कनेक्टिंग यात्रियों को वैकल्पिक रूट से भेजने, या टिकट रिफंड और री-शेड्यूलिंग जैसी व्यवस्थाओं में भारी मशक्कत करनी पड़ेगी। जानकारों का कहना है कि इससे एयरलाइंस पर अतिरिक्त संचालन खर्च का बोझ भी बढ़ेगा।
कितनी उड़ानों पर होगा असर?
एविएशन एनालिटिक्स कंपनी सिरियम (Cirium) के आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में 600 से अधिक उड़ानों पर असर पड़ने की संभावना है। यह समय दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सबसे व्यस्त स्लॉट्स में से एक माना जाता है, जब देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले यात्री यूरोप और भारत के अन्य शहरों के लिए दोपहर की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें पकड़ने के लिए दिल्ली पहुंचते हैं। उड़ानों के कैंसलेशन, री-शेड्यूलिंग और ऑपरेशनल रुकावटों के चलते रोजाना हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
क्यों किया जा रहा बंद?
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान होने वाले फ्लाईपास्ट में शामिल विमानों की आवाजाही और गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के ऊपर एयरस्पेस को अस्थायी रूप से बंद किया जाता है। इसी वजह से हर साल इस तरह के पूर्ण या आंशिक बंद की व्यवस्था की जाती है। हालांकि, जिन उड़ानों पर असर पड़ेगा, उनका पूरी तरह से रद्द होना जरूरी नहीं है। एविएशन अधिकारियों के मुताबिक, अधिकतर उड़ानों के समय में बदलाव किया जाएगा और यात्रियों को वैकल्पिक समय या दूसरी फ्लाइट्स में एडजस्ट किया जाएगा।
इस बीच, दिल्ली में जारी कोहरे की स्थिति एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए चुनौती बन सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब विजिबिलिटी अचानक कम हो जाती है, तो कम समय में बड़ी संख्या में उड़ानों और यात्रियों को संभालना एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन के लिए मुश्किल हो सकता है।
यात्रियों के लिए सुझाव
अगर आपकी फ्लाइट तय तारीख और समय पर दिल्ली से आने या जाने वाली है, तो यह जरूरी है कि आप अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स (मोबाइल नंबर और ईमेल) एयरलाइंस के रिकॉर्ड में अपडेट रखें, ताकि किसी भी समय परिवर्तन या कैंसलेशन की स्थिति में एयरलाइंस आपसे तुरंत संपर्क कर सकें।
एयरलाइंस अधिकारियों के अनुसार, उड़ान रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को आमतौर पर वैकल्पिक फ्लाइट का विकल्प या पूरा रिफंड दिया जाता है। हालांकि, आखिरी समय में टिकट में बदलाव या नई बुकिंग करने पर हवाई किराया पहले की तुलना में ज्यादा हो सकता है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उपलब्ध वैकल्पिक विकल्पों को प्राथमिकता दें और यात्रा से पहले एयरलाइंस की एडवाइजरी जरूर जांच लें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


