नई दिल्ली . गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) लगभग 40 हजार सीटों के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

विश्वविद्यालय इस बार आवेदन तो ऑनलाइन लेगा, लेकिन प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. यानी अभ्यर्थी ओएमआर के माध्यम से परीक्षा देंगे.

विश्वविद्यालय ने यह स्पष्ट किया है कि एमटेक इंजीनियरिंग फिजिक्स, बीएससी नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट, एमएससी बायोडायवर्सिटी एंड कंजर्वेशन और पीजी डिप्लोमा इन डाटा एनालॉटिक्स कोर्स को समाप्त किया है. आईपीयू के कुलपति ने बताया कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए आवेदन [email protected] पर मेल कर सकते हैं.

अन्य सूचना वेबसाइट www.Ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है. विश्वविद्यालय ने तीन दिन पहले दाखिला प्रक्रिया की घोषणा की थी, जहां इस वर्ष डेढ़ दर्जन से अधिक नए कोर्स शुरू करने जा रहा है. वहीं विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थान भी एमटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, बीएड स्पेशल एजुकेशन और बीएससी पैकेजिंग टेक्नोलॉजी कोर्स शुरू करने जा रहे हैं.