दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने मंगलवार को राजेंद्र नगर कॉलोनी में 24 घंटे की पानी की सप्लाई शुरू की, जिसमें क्षेत्र के विधायक दुर्गेश पाठक भी मौजूद थे. उन्होंने नल से सीधे मुंह लगाकर पानी पीया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी पूरी तरह से साफ है, जैसा कि आप लोगों ने देखा है कि मैंने सीधे नल से पीया है. उन्होंने कहा कि हर घर में 24 घंटे साफ पानी की सुविधा होगी.
पानी की सप्लाई शुरू होने पर एक महिला ने केजरीवाल को धन्यवाद दिया, जबकि एक और महिला ने कहा कि सर अब यहां मोहल्ला क्लिनिक बनना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा, ‘बिलकुल बना देंगे. 2100 वाला रजिस्ट्रेशन करवा देना सब. सभी फॉर्म भर देना.’ उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर इस सप्लाई के शुरू होने से बहुत खुश हूँ.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप नेता ने कहा, “आज मैं दिल्ली के दो-ढाई करोड़ निवासियों को बधाई देना चाहता हूं. हमारा सपना था कि दिल्ली के दो-तीन मंजिल तक बिना पंप के 24 घंटे साफ पानी आना चाहिए. आज राजेंद्र नगर के डीडीए फ्लैट से यह शुरू हो गया है. पानी एकदम साफ और मीठा है.” 10 साल पहले जब हम दिल्ली की कमान संभाली थी, टैंकर माफिया सक्रिय था, लगभग 50 से 60 प्रतिशत पानी टैंकर से आता था. लेकिन आज मैं खुश हूँ कि पाइपलाइन से दिल्ली में 97% से ज्यादा पानी जाता है, और पूरी दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी नहीं आता था, लेकिन आज इसकी शुरुआत हुई है. 2020 में मैंने वादा किया था कि पूरी दिल्ली में तीसरी से चौथी मंजिल तक 24 घंटे पानी की सप्लाई करूँगा, लेकिन इसमें थोड़ी देरी हुई. कोरोनावायरस की वजह से बाकी दो साल फर्जी केसों से लड़ने के कारण.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक