नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और उपलब्धियों को बताया. बता दें कि यह अनिल बैजल का अंतिम अभिभाषण माना जा रहा है, क्योंकि उपराज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के 5 साल पूरे हो चुके हैं. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने अभिभाषण में कहा कि दिल्ली सरकार झुग्गीवासियों के लिए जहां झुग्गी वहां मकान बनाने के लिए काम कर रही है. वन नेशन वन कार्ड के तहत देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले कहीं से भी राशन का लाभ पा रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी कि यमुना की सफाई के लिए इंटरसेप्टर परियोजना भी पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिजली सभी जगह से सस्ती है.

AAP विधायक सौरभ भारद्वाज होंगे दिल्ली जल बोर्ड के नए उपाध्यक्ष, केजरीवाल सरकार का फैसला

इसके अलावा उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इन बातों का जिक्र किया-

  • अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है.
  • सार्वजनिक परिवहन को सही करने पर विशेष ध्यान दिया गया.
  • मेट्रो का नेटवर्क 390 km हो चुका है.
  • लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए DMRC ने ई बसों की खरीद शुरू कर दी है.
  • पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चल रहा है, ताकि आपराधिक वारदातों को रोका जा सके.
  • वायु प्रदूषण हमारी प्रमुख चिंता है.
  • IIT कानपुर के साथ स्टडी पर भी काम चल रहा है.
  • विंटर एक्शन प्लान के तहत भी कई अहम कदम उठाए गए.
  • महत्वपूर्ण चौराहों पर रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान चलाया गया.

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार यानी 26 मार्च को सदन में केजरीवाल सरकार का वार्षिक बजट पेश करेंगे. लगातार दो वर्षों से कोविड महामारी के चलते सरकार के राजस्व पर पड़े असर के बाद भी बजट में इस बार मुफ्त योजनाएं जारी रहेंगी. इस बजट में आर्थिक सुधारों के साथ राजस्व बढ़ाने पर सरकार का जोर रहेगा. अरविंद केजरीवाल सरकार का यह आठवां बजट होगा. सरकार हर बार बजट बनाने में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करती है. इस बार सरकार ने इसे स्वराज बजट बताते हुए जनता से सुझाव मांगे थे.

शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा दिल्ली सरकार के सैनिक स्कूल का नाम, NDA, नेवी, एयरफोर्स में भर्ती के लिए मिलेगी फ्री ट्रेनिंग: केजरीवाल

‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा

वहीं आज दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र शुरू होते ही हगांमा हो गया. विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने बुधवार को बजट सत्र की शुरुआत में उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण को बाधित करते हुए राजधानी में भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा विधायकों से नारेबाजी बंद करने को कहा. इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायकों को फिल्म पर केंद्रीय जीएसटी की माफी के लिए केंद्र सरकार के जाने की सलाह दी है. सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि अगर आप चाहते हैं कि फिल्म टैक्स फ्री हो तो आप एसजीएसटी के लिए क्यों लड़ रहे हैं? सीजीएसटी माफ करने के लिए केंद्र के पास जाएं. इसके बाद बीजेपी विधायक शांत हो गए.